पत्नी पर प्राणघातक हमला, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता अंबिकापुर,1 अप्रैल। शराब पीने से मनाही एवं चरित्र शंका पर आरोपी पति द्वारा उसकी पत्नी के सिर में टांगी से प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक़ 31 मार्च को प्रार्थिया धनकुंवर (60 वर्ष) कटनईपारा, जिला सरगुजा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने देवर बेटा प्रमोद सिंह के साथ अपनी बेटी सोभावती के जेठानी के दशकर्म में शामिल होने के लिए आई थी, करीब 4 बजे चंदनपान के दौरान प्रार्थिया घर के अन्दर बैठी थी। तभी उसका दामाद प्रेमनाथ उसे बाहर निकाल दिया, अन्दर से घर का दरवाजा बंद करके उसकी बेटी सोभावती को टांगी से सिर में प्राणघातक हमला कर गिरा दिया। जिससे सोभावती जमीन पर गिरी हालत में खून से लथपथ थी, और उसका आरोपी दामाद दरवाजा खोलकर भाग गया। इस दौरान वहां मौजूद गवाहों की मदद से बेहोशी हालत में ही घायल का अस्पताल ले जाया गया। जिस पर थाना बतौली में सदर धारा 307 भादसं का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं मौजूद गवाहों के कथन के आधार पर आरोपी प्रेमनाथ सिंह बिरिमकेला जिला सरगुजा का पता-तलाश की जाकर पुलिस हिरासत में लिया गया। जिससे पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया। उसके कब्जे से आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त टांगी को जब्त किया गया और गिरफ्तारी उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।

पत्नी पर प्राणघातक हमला, आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ संवाददाता अंबिकापुर,1 अप्रैल। शराब पीने से मनाही एवं चरित्र शंका पर आरोपी पति द्वारा उसकी पत्नी के सिर में टांगी से प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक़ 31 मार्च को प्रार्थिया धनकुंवर (60 वर्ष) कटनईपारा, जिला सरगुजा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने देवर बेटा प्रमोद सिंह के साथ अपनी बेटी सोभावती के जेठानी के दशकर्म में शामिल होने के लिए आई थी, करीब 4 बजे चंदनपान के दौरान प्रार्थिया घर के अन्दर बैठी थी। तभी उसका दामाद प्रेमनाथ उसे बाहर निकाल दिया, अन्दर से घर का दरवाजा बंद करके उसकी बेटी सोभावती को टांगी से सिर में प्राणघातक हमला कर गिरा दिया। जिससे सोभावती जमीन पर गिरी हालत में खून से लथपथ थी, और उसका आरोपी दामाद दरवाजा खोलकर भाग गया। इस दौरान वहां मौजूद गवाहों की मदद से बेहोशी हालत में ही घायल का अस्पताल ले जाया गया। जिस पर थाना बतौली में सदर धारा 307 भादसं का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं मौजूद गवाहों के कथन के आधार पर आरोपी प्रेमनाथ सिंह बिरिमकेला जिला सरगुजा का पता-तलाश की जाकर पुलिस हिरासत में लिया गया। जिससे पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया। उसके कब्जे से आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त टांगी को जब्त किया गया और गिरफ्तारी उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।