तेज रफ्तार अल्टो कार ने महिला को कुचला, मौत:मैहर में बेला-सीधी मार्ग पर हादसा; आक्रोशित परिजनों ने लगाया जाम
मैहर में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार अल्टो कार ने सड़क पार कर रही महिला काे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा ताला थाना क्षेत्र के पड़िया के पास सुबह करीब 10 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह पड़िया गांव के पास सड़क पार कर रही सविता पटेल (45) को अचानक एक तेज रफ्तार अल्टो कार (MP17CA4770) ने टक्कर मार दी। हादसे में सविता की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार पेड़ से टकरा गई और चालक मौके से फरार हो गया। सविता पटेल अपने पति सोनू पटेल के साथ पड़िया में निवास करती थीं। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग काे लेकर बेला-सीधी सड़क पर जाम लगा दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसडीओपी शिवकुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य सेन और केपी त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।
Thu, 13 Feb 2025 08:06:18 +0000
सागर में ई-चालान से बचने नंबर प्लेट से छेड़छाड़:सीसीटीवी कैमरों की मदद से 200 वाहन ट्रेस किए, चालानी कार्रवाई कर समझाइश दी
सागर स्मार्ट सिटी के तहत शहर के मुख्य चौराहों पर स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम लगाया गया है। यह सिस्टम लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करता है। साथ ही नियम तोड़ने वालों की पहचान भी करता है।लेकिन कई लोग अब भी यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर ई-चालान की कार्रवाई की जा रही है। कुछ वाहन चालक चालान से बचने के लिए नई तरकीब निकाल रहे हैं। वे अपनी गाड़ियों की नंबर प्लेट में बदलाव कर रहे हैं। ऐसा करके वे कैमरों की नजर से बचना चाहते हैं। कुछ वाहन चालक अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर में से एक नंबर को बदल देते हैं तो कुछ नंबर प्लेट का आकार बदलकर छिपाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा नंबर प्लेट का एक अंक छिपाते हैं, नंबर पर टेप भी लगा रहे हैं। वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर में से एक नंबर या सीरीज अक्षरों को बदलने से उक्त वाहन डबल नंबर प्लेट वाहनों की श्रेणी में आ जाता है जो कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। नंबर से छेड़छाड़ की तो अब होगी FIR स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर ने नंबर प्लेट बदलने वालों को पकड़ना शुरू कर दिया है। स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम की मदद से 200 ऐसे वाहन चालकों की पहचान की गई है। इन सभी ने अपनी गाड़ियों की नंबर प्लेट में बदलाव किया था। कमांड सेंटर में बैठे विशेषज्ञों ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया। इससे वाहनों के असली रजिस्ट्रेशन नंबर का पता लगाया गया। सभी पकड़े गए वाहन चालकों पर चालान की कार्रवाई की गई है। साथ ही उन्हें समझाइश दी गई है कि आगे से वाहन की नंबर प्लेट से छेड़छाड़ की तो वाहन मालिक पर एफआईआर और वाहन जब्ती की कार्रवाई की जा सकती है। कलेक्टर व सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड संदीप जीआर ने बाइक चालकों से हेलमेट लगाने, तीन सवारी बैठाकर यात्रा न करने, चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने और चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करने की अपील की है।
Thu, 13 Feb 2025 08:06:18 +0000
पांच माह बाद डॉ सीतासरन शर्मा की जगह नए सभापति:विधानसभा में शिष्टाचार और सम्मान अनुरक्षण समिति के सभापति होंगे जयंत मलैया
पूर्व वित्त मंत्री और दमोह विधायक जयंत मलैया अब विधायकों के शिष्टाचार और सम्मान अनुरक्षण संबंधी समिति के सभापति होंगे। विधायक मलैया को विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी नामांकित सदस्यों और सभापतियों की सूची में सभापति बनाया गया है। इसके पहले इस समिति के सभापति पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और इटारसी विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा थे जिन्होंने समिति से इस्तीफा दे दिया था। विधानसभा सचिवालय के अनुसार विधानसभा की वर्ष 2024-25 की अवधि में सेवा करने के लिए गठित सदस्यों के शिष्टाचार एवं सम्मान अनुरक्षण समिति में सभापति का पद रिक्त था। इस रिक्त स्थान पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने जयंत मलैया विधायक को नामांकित करने का निर्णय लिया है। इसलिए विधानसभा प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियम 180 के उपनियम (1) के अधीन मलैया को सभापति नियुक्त किया गया है। सभापति का यह पद 12 सितम्बर 2024 को पूर्व सभापति डॉ सीतासरन शर्मा द्वारा इस्तीफा दिए जाने के कारण रिक्त था। अब ये सदस्य होंगे समिति में सदस्यों के शिष्टाचार और सम्मान अनुरक्षण समिति में सभापति को नामांकित किए जाने के बाद अब समिति में जयंत मलैया सभापति होंगे। जबकि विधायक रमेश मेंदोला, अनिल जैन निवाड़ी, शरद जुगलाल कोल, राजकुमार कर्राहे, प्रताप ग्रेवाल और भंवर सिंह शेखावत सदस्य के रूप में काम करेंगे। गौरतलब है कि इसके अलावा विधानसभा की याचिका और अभ्यावेदन समिति के सभापति हरदीप सिंह डंग, नियम समिति के सभापति मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रत्यायुक्त विधान समिति के सभापति संजय पाठक, शासकीय आश्वासनों संबंधी समिति के सभापति हरिशंकर खटीक, पुस्तकालय, अनुसंधान और संदर्भ समिति के सभापति ओमपकाश सखलेचा, आचरण समिति के सभापति सरेंद्र पटवा, पटल पर रखे गए पत्रों का परीक्षण करने संबंधी समिति के सभापति ओमप्रकाश धुर्वे, प्रश्न और संदर्भ समिति के सभापति बृजेंद्र प्रताप सिंह, कृषि विकास समिति के सभापति दिलीप सिंह परिहार तथा महिला और बाल कल्याण समिति के सभापति अर्चना चिटनिस हैं।
Thu, 13 Feb 2025 08:06:17 +0000
धनपुरी और बुढार में पीलिया के मरीज बढ़े:5 से 15 साल के 50 से ज्यादा बच्चे 1 सप्ताह में संक्रमित, पानी की जांच कर रहा पीएचई विभाग
मध्य प्रदेश के कोयलांचल क्षेत्र शहडोल में पीलिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। पिछले एक माह से मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसमें सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति यह है कि 5 से 15 वर्ष के बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं। धनपुरी के सरकारी अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार, केवल एक सप्ताह में पीलिया के 50 से अधिक मामले सामने आए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल जांच के आदेश जारी किए हैं। अस्पताल प्रबंधन की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चों में पीलिया का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और प्रतिदिन नए मरीज सामने आ रहे हैं। क्षेत्र में पीलिया के बढ़ते मामलों ने स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। स्थानीय निवासियों में भी इस बीमारी को लेकर दहशत का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही जांच से यह पता लगाया जाएगा कि इतनी बड़ी संख्या में बच्चे इस बीमारी की चपेट में क्यों आ रहे हैं और इसके प्रसार को कैसे रोका जा सकता है। सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित सरकारी आंकड़ों के अनुसार, धनपुरी और बुढार क्षेत्र में पीलिया तेजी से फैल रहा है और सबसे ज्यादा छोटे बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं। बच्चों में बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। धनपुरी क्षेत्र में इस संक्रमण का सबसे अधिक प्रभाव देखा गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी में सबसे ज्यादा बच्चे पीलिया से ग्रसित होकर उपचार के लिए भर्ती किए गए हैं। हर दिन तेजी से बढ़ रहे मरीज कोयलांचल क्षेत्र बुढार और धनपुरी में हर दिन पीलिया के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सरकारी अस्पतालों में प्रतिदिन 8-10 नए मरीज जॉन्डिस से ग्रसित होकर पहुंच रहे हैं। सरकारी अस्पताल प्रबंधन इन मरीजों को लेकर अलर्ट मोड में आ गया है। अस्पताल में भर्ती मरीजों के पते और बीमारी के संभावित कारणों की जांच की जा रही है। निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ी जहां एक ओर सरकारी अस्पतालों में पीलिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं निजी अस्पतालों और क्लीनिकों में भी ऐसे मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। प्राइवेट पैथोलॉजी लैब में भी जॉन्डिस के टेस्ट करवाने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। हालांकि, निजी अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों की कुल संख्या स्पष्ट नहीं हो पा रही है। पीएचई विभाग कर रहा पानी की जांच धनपुरी और बुढार क्षेत्र में पीलिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। इसके बाद पीएचई (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) विभाग ने उन इलाकों से पानी के सैंपल इकट्ठा करने शुरू कर दिए हैं, जहां पीलिया के मरीजों की संख्या अधिक है। पानी के नमूनों की जांच के बाद बीमारी के प्रसार के संभावित कारणों का पता लगाया जाएगा। परिवारों में दहशत धनपुरी निवासी शाहीन ने बताया कि उनके मोहल्ले में पीलिया के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। उनके दो बच्चे भी धनपुरी अस्पताल में भर्ती हैं। यही हाल उनके पड़ोसियों के बच्चों का भी है। इस तेजी से फैलते संक्रमण के कारण पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है। अस्पतालों में बिस्तर फुल, मरीजों को भेजा जा रहा जिला अस्पताल धनपुरी निवासी आनंद विश्वकर्मा ने बताया कि उनके भतीजे को भी पीलिया हो गया है। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया है। धनपुरी अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण बिस्तर फुल हो चुके हैं। गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया सर्वेक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धनपुरी के मेडिकल ऑफिसर डॉ. सचिन कानपुर ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे पीलिया के मामलों और विशेष रूप से बच्चों के प्रभावित होने को देखते हुए व्यापक सर्वेक्षण शुरू किया गया है। यह पता लगाया जा रहा है कि छोटे बच्चों में यह संक्रमण क्यों तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है।
Thu, 13 Feb 2025 08:06:17 +0000
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर से निकली जागरूकता रैली:नशामुक्त भारत अभियान के तहत स्कूली में लगाई गई नशामुक्ति प्रदर्शनी
विजयपुर में नशामुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को एक जागरूकता अभियान चलाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर से सुबह 10 बजे तहसीलदार मनीष मिश्रा और डॉक्टर प्रदीप ने इस अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान के दौरान टीम शिवलालपुरा, गामड़ी और चंदेली सहित कई गांवों में पहुंची, जहां ग्रामीणों ने नशा दानपात्र में तंबाकू, पुड़िया, बीड़ी और बिंडल जैसी नशीले पर्दाथों का छोड़ने का संकल्प लिया। स्कूली बच्चों को भी नशे से दूर रहने की हिदायत दी गई। रैली के दौरान विद्यालय में नशामुक्ति प्रदर्शनी लगी, जहां ब्रह्माकुमारी मेडिकल विंग के बीके प्रकाश और विजय ने बच्चों को कभी भी नशा न करने का संकल्प दिलाया। मेडिकल विंग ने नशा छुड़ाने के घरेलू नुस्खे बताए कार्यक्रम के दौरान गांवों में जागरूकता रैलियां निकाली गईं और मेडिकल विंग ने नशा छुड़ाने के घरेलू नुस्खे भी साझा किए गए। इसके अलावा, गली-मोहल्लों में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी।
Wed, 12 Feb 2025 08:43:09 +0000
सिंगरौली में बाघिन टी-60 की टीबी से हुई थी मौत:लंबे समय से बीमार चल रही थी; पोस्टमॉर्टम में सामने आया
सिंगरौली जिले के माडा इलाके में संजय टाइगर रिजर्व से आई बाघिन टी-60 की मौत का कारण सामने आ गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है, कि बाघिन लंबे समय से ट्यूबरकुलोसिस (टीबी) से पीड़ित थी, जिसके वजह से उसकी मौत हो गई। सीसीएफ अमित दुबे के अनुसार, बाघिन टी-60 ने 5 फरवरी 2025 को सिंगरौली जिले के वन परिक्षेत्र माडा के बीट रौदी में प्रवेश किया था। कॉलर आईडी वाली इस बाघिन की निगरानी संजय टाइगर रिजर्व सीधी की टीम और सिंगरौली वन मंडल की पांच टीमों द्वारा सैटेलाइट सिगनल और वीएचएफ के माध्यम से की जा रही थी। 10 फरवरी को बाघिन को रौदी बीट में मृत पाया गया। 11 फरवरी को NTCA के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में तीन सदस्यीय पशु चिकित्सक टीम ने शव परीक्षण किया। इस दौरान फॉरेंसिक जांच के लिए नमूने भी एकत्र किए गए, जिनसे अन्य संभावित बीमारियों की जानकारी मिल सकेगी। बाघिन का मंगलवार देर शाम अंतिम संस्कार कर किया गया।
Wed, 12 Feb 2025 08:43:09 +0000
इंदौर मास्टर्स बैडमिंटन में बड़ा उलटफेर:60+ पुरुष युगल में संजीव-धर्मेश की जोड़ी पहली बार फाइनल में पहुंची
इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन द्वारा आयोजित अर्जुन दास पर्चानी स्मृति आठवीं इंदौर जिला मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। रेसीडेंसी क्लब में आयोजित टूर्नामेंट के 60+ पुरुष युगल वर्ग में संजीव व्यास और सरताज अकादमी के धर्मेश यशलहा की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबले में संजीव-धर्मेश की जोड़ी ने दूसरी वरीयता प्राप्त एम डी यादव और आर पी सिंह नैयर को कड़े मुकाबले में 21-4, 23-21 से पराजित किया। यह जीत इसलिए भी विशेष है क्योंकि संजीव और धर्मेश पहली बार एक साथ युगल मैच खेल रहे हैं। फाइनल में उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त और राज्य विजेता विनय रामचंदानी और कमल नवलानी से होगा। विनय-कमल की जोड़ी ने अपने सेमीफाइनल में रितेश चंदानी और अनोखीलाल जैन को 21-12, 21-11 के सीधे गेम में पराजित किया। फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है, जहां अनुभवी खिलाड़ियों की प्रतिभा का उम्दा नजारा देखने को मिल सकता है। धर्मेश यशलहा 60+पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रदीप लिलानी से तीन गेमों में पराजित हुए, रितेश चंदानी 60+पुरुष एकल एवं संजीव व्यास के साथ 55+ पुरुष युगल के फाइनल में भी हैं। 60वर्ष पुरुष एकल सेमीफाइनल में गत विजेता एम डी यादव ने प्रदीप लिलानी को 21-14,21-14 से और दूसरे क्रम के रितेश चंदानी ने शिवाजी नंदवानी को 21-18,21-16 से हराया। 55+पुरुष युगल के सेमीफाइनल में रितेश और संजीव ने डीके तिवारी और कमल नवलानी को 21-17, 21-10 से हराया एवं अजीत वाधवानी और नितिन नीमा ने पहले क्रम के दीपक रामरखानी और वीर चिमनानी को 21-18,21-17 से हराकर उलटफेर किया। 70+ पुरुष एकल में मल्हार क्रीड़ा मंडल के आर एस गोयल और अनिल भार्गव उलटफेर कर फाइनल में हैं। सेमीफाइनल में आरएस गोयल ने पहले क्रम के कुन्दन लाल पाराशर को 21-10,21-13 से और अनिल भार्गव ने दूसरे क्रम के विजय रांगणेकर को 21-14, 23-21 से पराजित किया। 70+ पुरुष युगल में भी अनिल भार्गव और आर एस गोयल एवं कुन्दन लाल पाराशर और मोहन लाल बाफना फाइनल में हैं। 45+महिला एकल में रिशु राय और उल्का सांगोरे, 45+मिश्रित युगल में मनीष त्रिवेदी और दीपा व्यास एवं शेखर तिवारी और उल्का सांगोरे की जोड़ी फाइनल में आई। सेमीफाइनल में मनीष और दीपा ने डा शैलेश गुप्ता और जयश्री यादव को एवं शेखर और उल्का ने सचिन और कृति मेहता दम्पति को पराजित किया। 40+ पुरुष एकल में अमित त्रिवेदी और सत्येन्द्र होल्कर,45+पुरुष एकल में देवेन्द्र भिसेकर और नितिन लश्करी एवं 50+ पुरुष एकल में शेखर तिवारी और मनीष त्रिवेदी फाइनल में हैं। सेमीफाइनल में अमित त्रिवेदी ने राहुल गोयल को 21-9,21-9 से एवं सत्येन्द्र होल्कर ने रवि पमनानी को 21-10,21-4 से हराया। 35+ पुरुष एकल में मनीष जायसवाल और प्रतीक गुजराती फाइनल में हैं। 40+ पुरुष युगल में अभिषेक भिडे और गौतम चौधरी एवं पराग पंडित और रवि पमनानी फाइनल में आए। 45+ पुरुष युगल में दिनेश पाहुजा और विनोद आचार्य एवं प्रकाश डोडेजा और नितिन लश्करी फाइनल में हैं। 35+ पुरुष युगल में अंकित मोहता और पराग गुप्ता एवं प्रतीक गुजराती और विपुल बिंदल फाइनल में आए, सेमीफाइनल में प्रतीक और विपुल ने दूसरे क्रम के रवि पमनानी और संदीप किंगरानी को 21-15,21-17 से एवं अंकित और पराग ने पहले क्रम के आदित्य माहेश्वरी और देवेंद्र भिसेकर को 21-8,21-14 से हराया। मोनिका खंडेलवाल और नादिया मजुमदार 35+ महिला एकल के फाइनल में हैं। यह स्पर्धा किशन पर्चानी द्वारा अपने पिताजी की स्मृति में प्रायोजित हैं, 19 वर्गों के मुकाबले हैं।
Wed, 12 Feb 2025 08:43:08 +0000
प्रधानमंत्री मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’:मध्य प्रदेश से लाखों बच्चे हुए शामिल; सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में पहुंचे शिक्षा मंत्री
देशभर के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा के तनाव को कम करने और उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर ‘परीक्षा पे चर्चा’ कर रहे हैं। इस खास संवाद कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 18 लाख 27 हजार स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा पे चर्चा के आठवें एडिशन में पीएम नरेंद्र मोदी दसवीं ओर बारहवीं के स्टूडेंट्स से बोर्ड एग्जाम्स को लेकर बातचीत कर रहे हैं। यह कार्यक्रम राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया गया है। भोपाल में स्टूडेंट्स देख रहे लाइव प्रसारण राजधानी भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट स्कूल में इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. संजय गोयल और अन्य अधिकारी विद्यार्थियों के साथ मौजूद रहे। प्रदेशभर में इस कार्यक्रम को अधिकतम विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) और सभी जिला शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थानों (DIETs) में लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। स्कूलों में टीवी के अलावा कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल डिवाइस पर भी इसे देखा जा सकेगा। 2018 से चल रही है यह अनूठी पहल ‘परीक्षा पे चर्चा’ की शुरुआत 2018 में हुई थी। यह आठवीं बार है जब प्रधानमंत्री मोदी स्टूडेंट्स के साथ परीक्षा से जुड़ी उनकी चिंताओं और चुनौतियों पर चर्चा कर रहे हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को तनावमुक्त वातावरण में परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित करना है। देशभर के स्टूडेंट्स इस आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जहां उन्हें प्रधानमंत्री से परीक्षा के तनाव को दूर करने और सफलता की रणनीतियों पर सीधे मार्गदर्शन मिलेगा। PM की स्टूडेंट्स को सीख:कहा- बल्लेबाज से सीखें पढ़ाई पर ध्यान लगाना पीएम ने स्टूडेंट्स से कहा- स्टेडियम में दर्शक फोर-सिक्स का शोर करते हैं, लेकिन बल्लेबाज का ध्यान सिर्फ बॉल पर होता है। आपको भी ऐसे ही सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान लगाना चाहिए।इस साल यह इवेंट नए इंटरैक्टिव फॉर्मेट में हो रहा है। इस बार इसमें कई सेलिब्रिटीज भी हिस्सा ले रहे हैं। पूरा इवेंट 8 एपिसोड में बांटा गया है जिसमें अलग-अलग फील्ड की 12 हस्तियां बच्चों के सवालों का जवाब देंगी। पूरी खबर पढ़ें...
Mon, 10 Feb 2025 06:13:48 +0000
मप्र शिक्षक संघ की भोपाल जिला कार्यकारिणी का गठन:नागेश पांडे फिर बने अध्यक्ष, डॉ. राठौर बोले-पद का दायित्व निभाना सबसे जरूरी
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की भोपाल जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन शिवाजी नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में निर्विरोध संपन्न हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सीहोर के अनिल सिंह मुक्तावत और सागर से आए चुनाव पर्यवेक्षक अजब सिंह ठाकुर की देखरेख में यह चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई। निर्वाचन में नागेश पांडे को दूसरी बार भोपाल का जिला अध्यक्ष और जितेंद्र चौहान को कोषाध्यक्ष चुना गया है। बैरसिया के बालेंद्र सिंह को सचिव बनाया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में हृदयेश दुबे, आरके यादव, कविता निगम, हरेंद्र सिंह सोलंकी, सुनील कुमार दुबे और अखिलेश तोमर को चुना गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौर ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक संघ का पदाधिकारी होने का मतलब सिर्फ नेता बनना नहीं है। यह पद की जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प है। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री राकेश गुप्ता, सह संगठन मंत्री राजीव शर्मा, संभागीय संगठन मंत्री देवीदयाल भारती, पूर्व कोषाध्यक्ष ऋषिराज शर्मा और भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मीडिया टीम के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व महानगर अध्यक्ष विकास सिंह चौहान ने किया, जबकि पूर्व जिला सचिव देवेंद्र पचौरी ने आभार व्यक्त किया। जिला कार्यकारिणी भोपाल अध्यक्ष नागेश पांडेय, सचिव बालेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष जितेंद्र चौहान, उपाध्यक्ष हृदेश दुबे, कविता निगम, हरेंद्र सिंह सोलंकी, सुनील कुमार दुबे, अखिलेश तोमर, राम किशोर यादव, सह सचिव पूजा दुबे, विजय प्रकाश मेहरा, वीर सिंह राजपूत, गार्गी शर्मा, राजाराम गुर्जर, पवन शर्मा, कार्यकारिणी सदस्यों में अमित श्रीवास्तव, राकेश शुक्ला, शरद गुप्ता, ओमप्रकाश हेडाऊ, योगेश सक्सेना, आशा बांसोड़, सोनल शर्मा, उमेश कुमार चौधरी, रजनी शर्मा, मदन गोपाल नामदेव आदि शामिल हैं।
Mon, 10 Feb 2025 06:13:47 +0000
अमृतवेला दरबार बैरागढ़ में नए गुरुद्वारे का भूमिपूजन:पंज प्यारों ने की अरदास, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद
बैरागढ़ स्थित अमृतवेला दरबार में रविवार को नए गुरुद्वारे का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्री सुखमनी साहिब और श्री जप साहिब जी का पाठ किया गया। प्रातः 11:30 बजे अखंड कीर्तनीय जत्था भोपाल द्वारा कीर्तन दीवान का आयोजन हुआ। अमृतवेला परिवार के प्रवक्ता धीरज टिलवानी ने बताया कि भाई साहब गुरुप्रीत सिंह (रिंकू वीर जी) के मार्गदर्शन में यह केंद्र शांति, भाईचारे और सेवा का संदेश देने का काम करेगा। यह सेंटर अमृतवेला ट्रस्ट का 456वां केंद्र है, जिसे मुंबई स्थित मुख्य केंद्र से जोड़ा गया है। उल्लेखनीय है कि अमृतवेला सेंटर में चालीसे के दौरान 24×7 जपजी साहिब जी, श्री सुखमणि साहिब जी और श्री चौपाई साहिब जी के अखंड पाठ चलते रहते हैं। प्रतिदिन सुबह 4 से 6 बजे तक ऑनलाइन प्रोजेक्टर के माध्यम से कीर्तन का आयोजन होता है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेते हैं। केंद्र द्वारा नानक रोटी सेवा के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक लंगर पहुंचाया जाता है। दुनियाभर में अमृतवेला ट्रस्ट के 1500 से अधिक केंद्र हैं, जो गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
Mon, 10 Feb 2025 06:13:44 +0000