सतना में युवक का नेताओं को गाली देने का VIDEO:महापौर समर्थकों ने FIR कराई, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
सतना में सोशल मीडिया पर नेताओं को गाली देने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में महापौर के समर्थकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में योगेश कुशवाहा नामक एक युवक आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहा है। उसने सतना महापौर की तस्वीर लगाकर भी अपमानजनक टिप्पणी की है, जिससे राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में नाराजगी है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था। अपलोड होते ही यह तेजी से कई लोगों की ओर से शेयर किया जाने लगा, जिसमें युवक खुलेआम नेताओं को गालियां दे रहा है। महापौर की तस्वीर के साथ की गई टिप्पणी को लेकर उनके समर्थकों और सहयोगियों में भारी नाराजगी देखी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए, महापौर के एक सहयोगी ने मंगलवार रात कोलगवां थाने में युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। युवक के खिलाफ केस दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 296(ए), 351(1) और 352 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की अभद्रता और सार्वजनिक पद पर बैठे व्यक्तियों की छवि धूमिल करने का प्रयास कानूनन अपराध है। फिलहाल, पुलिस आरोपी युवक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। साइबर सेल की मदद से वीडियो अपलोड करने वाले अकाउंट की भी जांच की जा रही है। टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक की ईमेल आईडी में भोपाल का पता सामने आया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
Wed, 28 Jan 2026 07:40:12 +0000
तराना में ओलावृष्टि से फसल बर्बाद, किसान ने फांसी लगाई:2 माह बाद होनी थी बहन की शादी, सुसाइड से पहले लगाया स्टेटस
उज्जैन जिले की तराना तहसील के गांवों में मंगलवार शाम तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। फसल पूरी तरह बर्बाद होने से आहत एक किसान ने आत्महत्या कर ली। खेड़ा जामुनिया गांव के 30 वर्षीय किसान पंकज मालवीय की करीब 6 बीघा जमीन पर लगी गेहूं की फसल ओलावृष्टि में नष्ट हो गई थी। परिजनों के अनुसार, फसल खराब होने के बाद से पंकज काफी परेशान था और मंगलवार रात घर नहीं लौटा। बुधवार सुबह जब परिवार के लोग खेत पहुंचे तो उसका शव मिला। परिवार ने बताया कि घटना से पहले पंकज ने अपनी खराब फसल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाया था और वह शाम से ही मानसिक तनाव में थे। किसान की मौत की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक महेश परमार पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और सरकार से 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की। अप्रैल में बहन की शादी थी- मृतक के समधी ईश्वर लाल परमार ने बताया कि दो दिन पहले पंकज की बहन की सगाई हुई थी और अप्रैल में शादी होनी थी। पंकज शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। ईश्वर लाल के अनुसार, ओलावृष्टि के बाद शाम करीब सात बजे पंकज ने उन्हें फोन किया था। उसने फसल बर्बाद होने के कारण बहन की शादी को लेकर चिंता जताई और कहा कि अब शादी कैसे हो पाएगी, जबकि बयाना भी दे चुका है। उन्होंने पंकज को समझाया कि सब मिलकर व्यवस्था कर लेंगे और चिंता न करे, लेकिन इसके बावजूद उसने यह बड़ा कदम उठा लिया। 50 लाख मुआवजे की मांग- विधायक महेश परमार ने बताया कि किसान ने फसल बर्बाद होने के चलते आत्महत्या बड़ा कदम उठाया है। सांत्वना देने आया था। हम एसडीएम कार्यालय का घेराव कर किसान के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग करेंगे।
Wed, 28 Jan 2026 07:40:11 +0000
सीधी में युवक पानी की टंकी पर चढ़ा:नाश्ते के पैसे न मिलने पर दी जान देने की धमकी, पुलिस ने 40 मिनट बाद बचाया
सीधी जिले के जोरौधा गांव में मंगलवार सुबह एक घरेलू विवाद के बाद 22 वर्षीय युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया। नाश्ते के लिए पैसे न मिलने से नाराज युवक ने वहां से कूदकर जान देने की धमकी दी। करीब 40 मिनट तक चले इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने उसे सुरक्षित नीचे उतारा। ग्राम जोरौधा निवासी विजय पाल (22) पुत्र छोटेलाल पाल ने मंगलवार सुबह करीब 11 बजे अपने पिता से नाश्ते के लिए पैसे मांगे थे। पिता द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर विजय गुस्से में घर से निकल गया। वह अपने घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर स्थित पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ गया। टंकी पर चढ़कर वह चिल्लाने लगा और अपने पिता को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कूदने की धमकी देने लगा। स्थानीय निवासी विकास सेन ने सबसे पहले युवक को टंकी पर चढ़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। करीब 40 मिनट तक यह स्थिति बनी रही, इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए थे। पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए युवक से बातचीत शुरू की और उसे शांत करने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी रण बहादुर सिंह ने बताया कि युवक अपने पिता से पैसे की मांग को लेकर नाराज था। पुलिस की लगातार समझाइश के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। पुलिस ने युवक को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
Tue, 27 Jan 2026 06:44:30 +0000
दमोह पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान:दस्तावेजों में कमी, बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 4000 का जुर्माना
दमोह कोतवाली पुलिस ने शनिवार दोपहर स्टेशन चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया गया। अभियान के तहत दस्तावेजों में कमी पाए जाने, बिना हेलमेट बाइक चलाने और ओवरलोड वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस ने करीब 10 वाहनों पर 4000 रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला। यह अभियान 26 जनवरी के पर्व के मद्देनजर पुलिस की सतर्कता का हिस्सा है। पुलिस लगातार दोपहिया और चारपहिया वाहनों की तलाशी ले रही है और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई उपनिरीक्षक (एसआई) बीएस हजारी ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है, जिसमें बिना हेलमेट और बिना दस्तावेज वाले चालकों पर जुर्माना लगाया जा रहा है।
Sat, 24 Jan 2026 07:20:41 +0000
गुना में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल:प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत फहराएंगे तिरंगा; 13 प्लाटून ने किया मार्च पास्ट, ADM ने ली सलामी
गुना के लाल परेड मैदान पर 77वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। शनिवार को यहां फुल ड्रेस रिहर्सल (अंतिम अभ्यास) की गई। इस दौरान एडीएम अखिलेश जैन ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुए ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। 26 जनवरी को होने वाले मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तिरंगा फहराएंगे। रिहर्सल के दौरान परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक (RI) पूजा उपाध्याय ने परेड का नेतृत्व किया और मुख्य अतिथि को सलामी दी। परेड में पुलिस, एसएएफ, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड, रेडक्रॉस और शौर्य दल सहित कुल 13 प्लाटून शामिल हुईं। सभी ने कदम से कदम मिलाकर मार्च पास्ट किया और हर्ष फायर भी किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झांकियों का रिहर्सल समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। बच्चों की परफॉर्मेंस ने वहां मौजूद अधिकारियों का मन मोह लिया। मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न सरकारी विभागों की चलित झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी। सुबह 9 बजे होगा मुख्य कार्यक्रम कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल और एसपी अंकित सोनी के निर्देशन में हुई इस रिहर्सल में मुख्य समारोह की तरह ही पूरी प्रक्रिया अपनाई गई। 26 जनवरी को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद वे परेड का निरीक्षण करेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
Sat, 24 Jan 2026 07:20:41 +0000
इंदौर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:मां ने कमरे में देखा शव, ठेकेदारी करता था युवक, पुलिस ने शुरू की जांच
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के व्यास नगर इलाके में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब मां बेटे को देखने कमरे में पहुंची तो घटना का पता चला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान संजय दामके (38) पुत्र मांगीलाल दामके निवासी व्यास नगर के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि संजय सुबह करीब 7 बजे तक उठ जाता था, लेकिन शुक्रवार को जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया तो मां उसे देखने पहुंची। इस दौरान संजय फंदे पर लटका हुआ मिला। बच्चों के साथ मायके गई थी पत्नी परिवार ने बताया कि संजय ठेकेदारी करता था। उसके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। संजय का ससुराल ऋषि पैलेस में है। एक दिन पहले ही उसकी पत्नी तीनों बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। घरेलू विवाद और डिप्रेशन की बात आई सामने मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि संजय का पत्नी और मां से अक्सर विवाद होता रहता था। कई बार वह उन्हें घर से निकाल भी चुका था। भाई के अनुसार संजय डिप्रेशन में था और उसका इलाज भी चल रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम किया पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि आत्महत्या के कारणों को लेकर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
Fri, 23 Jan 2026 07:01:04 +0000
ओरछा में 151 बच्चों का हुआ सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार:वैदिक परंपराओं के साथ बेतवा तट पर हुआ मुंडन, राम राजा दरबार के किए दर्शन
निवाड़ी की पवित्र नगरी ओरछा में बसंत पंचमी के मौके पर 151 बच्चों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार हुआ। नवीन कनक भवन में हुआ यह कार्यक्रम सनातन धर्म की परंपराओं को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से लगातार दूसरे साल आयोजित किया गया। बेतवा नदी के तट पर हुआ मुंडन संस्कार इस भव्य समारोह की शुरुआत शुक्रवार सुबह बेतवा नदी के पवित्र तट पर बच्चों के मुंडन संस्कार से हुई। वैदिक विधि-विधान से बच्चों का मुंडन कराया गया, जिसे शुद्धि का प्रतीक माना जाता है। मुंडन के उपरांत बच्चों को दूध, दही, घी, गौमूत्र, शक्कर और शहद सहित अन्य पवित्र तत्वों से पारंपरिक 'दश स्नान' कराया गया। इसके बाद उन्हें धोती, गमछा, माला और तिलक के साथ 'ब्रह्मचर्य रूप' में तैयार किया गया। बच्चों को विधिवत जनेऊ का पूजन कर यज्ञोपवीत धारण कराया तैयार होने के बाद बच्चों को विधिवत जनेऊ का पूजन कर यज्ञोपवीत धारण कराया गया। भावानल पीठ के जगद्गुरु ने बच्चों को गायत्री मंत्र और वेदांचल दीक्षा प्रदान की, जो उन्हें धर्म, शिक्षा और संयम के मार्ग से जोड़ती है। संस्कार के बाद सभी बच्चों ने राम राजा सरकार के दरबार में दर्शन किए, जिसके बाद एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। आयोजन समिति ने बताया कि इस वर्ष कुल 151 बच्चों ने पंजीकरण कराया था। स्थानीय लोगों, श्रद्धालुओं और अभिभावकों की उपस्थिति से पूरे वातावरण में धार्मिक उत्साह देखने को मिला।
Fri, 23 Jan 2026 07:01:04 +0000
आलीराजपुर में ट्राला 30 फीट नीचे गिरा:हथनी नदी पुल की रेलिंग तोड़कर हुआ हादसा, नेटवर्क प्रभावित
आलीराजपुर जिले के नानपुर थाना क्षेत्र में खंडवा-बड़ौदा-कुक्षी मार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ। हथनी नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़ते हुए एक ट्राला लगभग 30 फीट नीचे जा गिरा। यह घटना आज सुबह करीब 3 से 3:30 बजे के बीच हुई। जानकारी के अनुसार, ट्राला अलीराजपुर से कुक्षी की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि चालक शराब के नशे में धुत था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना से सड़क किनारे लगी टावरों की केबल भी टूट गईं, जिससे कई घंटों तक मोबाइल नेटवर्क प्रभावित रहा। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। नानपुर टोल कर्मचारी भी मौके पर पहुंचकर पुल की क्षतिग्रस्त रेलिंग की मरम्मत कर रहे हैं। नानपुर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर प्रकरण दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि इस मार्ग पर आए दिन छोटे-मोटे सड़क हादसे होते रहते हैं, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है।
Thu, 22 Jan 2026 07:51:02 +0000
ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार की मौत:इंदौर में मां को बुआ के घर छोड़कर ऑफिस जा रहा था, ट्रक चालक फरार; पुलिस ने शुरू की जांच
इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में नेमावर रोड पर प्रभु तोल कांटे के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेन्द्र शर्मा (45) पिता बाबूलाल शर्मा निवासी सिल्वर कॉलोनी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार राजेन्द्र अपनी मां को बाइक पर बैठाकर बुआ के घर खजराना छोड़ने गए थे। बुआ के घर में शादी है। इसके बाद उन्हें अपनी कंपनी जाना था। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। राजेन्द्र ने हेलमेट पहना था पर ट्रक का पहिया उनके कंधे के पास से पेट के ऊपर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को मौके पर ही रोक लिया, हालांकि चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। प्रेम प्रसंग में युवक ने फांसी लगाकर दी जान भंवरकुआ थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक युवक का शव उसके घर में फंदे पर लटका मिला। परिजन उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भंवरकुआ पुलिस के अनुसार भावना नगर निवासी मोहित आर्य (19) पिता दीपक आर्य ने अपने घर की दूसरी मंजिल पर सीढ़ियों के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह सबसे पहले उसके चाचा रवि ने उसे फंदे पर लटका देखा, जिसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने बताया कि मोहित नगर निगम की कचरा गाड़ी पर हेल्पर था। मृतक के पिता ने आशंका जताई है कि मोहित का एक युवती से प्रेम प्रसंग था। संभवत: इसी कारण उसने यह कदम उठाया हो। मोहित तीन भाइयों में बीच का था। पिता मंडी में लोडिंग वाहन चलाते हैं। सुसाइड नोट नहीं मिला मामले की जांच कर रहे प्रधान आरक्षक सतीश अंजना ने बताया कि घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है, हालांकि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
Thu, 22 Jan 2026 07:51:02 +0000
गर्भाशय ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत:बुरहानपुर में परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया, पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गई
बुरहानपुर के लालबाग रोड स्थित हकीमी हॉस्पिटल में मंगलवार शाम गर्भाशय के ऑपरेशन के दौरान 23 वर्षीय महिला की मौत हो गई। परिजनों ने घटना के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा किया। बुधवार सुबह जिला अस्पताल में महिला का पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसमें पुलिस ने वीडियोग्राफी कर पूरी प्रक्रिया दर्ज की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। जानकारी के अनुसार, वैष्णवी नागेश चौहान का ऑपरेशन मंगलवार शाम 6 बजे हकीमी हॉस्पिटल में किया जा रहा था। ऑपरेशन के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजन तत्काल अस्पताल में जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाया और जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया। पोस्टमॉर्टम के दौरान भारी भीड़ जमा हुई पोस्टमॉर्टम बुधवार सुबह बुरहानपुर जिला अस्पताल में किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में परिजन, रिश्तेदार और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। पुलिस ने महिला अधिकारी की मौजूदगी में डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमॉर्टम कराया और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इस मामले में हकीमी हॉस्पिटल की डॉ. रेहाना बोहरा ने सभी आरोपों से इनकार किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने घटना पर जताई चिंता पोस्टमॉर्टम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद है कि एक स्वस्थ मरीज ऑपरेशन के लिए अस्पताल आया और उसकी लाश वापस लौटी। हमने प्रशासन और उच्च अधिकारियों से भी बात की है और घटना की जांच की मांग की है। पति ने लापरवाही का लगाया आरोप पति महेश सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन में लापरवाही बरती गई। उन्होंने कहा कि यदि डॉक्टर दोषी पाए जाते हैं तो जांच के बाद उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस ने मर्ग कायम किया लालबाग थाना प्रभारी अमित जादौन ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि महिला अधिकारी की मौजूदगी में डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Wed, 12 Nov 2025 08:19:34 +0000