छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव/खैरागढ़, 18 सितंबर। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के थाना क्षेत्रों में एनडीपीएस के प्रकरणों में जब्त मादक पदार्थों का जिला स्तर पर नष्टीकरण किया गया। अलग-अलग 14 प्रकरणों में जब्त कुल 266.6 किग्रा गांजा, 701 नग नशीली कैप्सूल/टेबलेट कुल कीमती 3 लाख 97 हजार 506 रुपए को जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति द्वारा बीबीसी राईस मिल ग्राम चिखलदाह में नष्टीकरण किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार छग शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय अटल नगर नवा रायपुर द्वारा जिलों में जब्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति गठित किया गया है। जिसके द्वारा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जब्त मादक पदार्थ गांजा व अवैध नशीले टेबलेट/कैप्सूल के विरूद्ध विगत वर्षों में किए गए कार्रवाई की जानकारी एकत्र कर 14 प्रकरणों में न्यायालय से विधिवत अनुमति लिया जाकर प्रकरणों में जब्त 266.6 किग्रा गांजा, 701 नग टेबलेट/कैप्सूल कुल कीमती 3 लाख 97 हजार 506 रुपए को जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति के सदस्यों तथा पंचानों की उपस्थिति में 17 सितंबर को बीबीसी राईस मिल चिखलदाह जिला केसीजी के भ_ी में गांजा को विधिवत जलाकर एवं नशीली कैप्सूल/टेबलेट को जेसीबी के माध्यम से दबाकर विधिवत नष्टीकरण की कार्रवाई किया गया।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव/खैरागढ़, 18 सितंबर। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के थाना क्षेत्रों में एनडीपीएस के प्रकरणों में जब्त मादक पदार्थों का जिला स्तर पर नष्टीकरण किया गया। अलग-अलग 14 प्रकरणों में जब्त कुल 266.6 किग्रा गांजा, 701 नग नशीली कैप्सूल/टेबलेट कुल कीमती 3 लाख 97 हजार 506 रुपए को जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति द्वारा बीबीसी राईस मिल ग्राम चिखलदाह में नष्टीकरण किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार छग शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय अटल नगर नवा रायपुर द्वारा जिलों में जब्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति गठित किया गया है। जिसके द्वारा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जब्त मादक पदार्थ गांजा व अवैध नशीले टेबलेट/कैप्सूल के विरूद्ध विगत वर्षों में किए गए कार्रवाई की जानकारी एकत्र कर 14 प्रकरणों में न्यायालय से विधिवत अनुमति लिया जाकर प्रकरणों में जब्त 266.6 किग्रा गांजा, 701 नग टेबलेट/कैप्सूल कुल कीमती 3 लाख 97 हजार 506 रुपए को जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति के सदस्यों तथा पंचानों की उपस्थिति में 17 सितंबर को बीबीसी राईस मिल चिखलदाह जिला केसीजी के भ_ी में गांजा को विधिवत जलाकर एवं नशीली कैप्सूल/टेबलेट को जेसीबी के माध्यम से दबाकर विधिवत नष्टीकरण की कार्रवाई किया गया।