बुजुर्ग महिला को दावत में जाना महंगा पड़ा:बदमाश घर का ताला तोड़ सोने-चांदी के जेवर सहित नकदी चुरा ले गए

आजाद नगर में चोरों ने बुजुर्ग महिला के घर में वारदात कर दी। महिला, बड़े बेटे के घर दावत खाने गई थी। आजाद नगर थाना पुलिस के अनुसार, कमरुन्निसा पति शौकत हसन निवासी हुसैनी मस्जिद रोड की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बीती शाम वह घर पर ताला लगाकर अपने लड़के रईस के यहां दावत में गई थीं। रात को लौटीं तो घर के ताले टूटे हुए मिले। सोने - चांदी की जेवर और घर में रखी कुछ नकदी चोरी चली गई। मोबाइल चोरी की शंका में नाबालिग को पीटा वहीं, रावजी बाजार थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ मारपीट के मामले में एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी युवक ने मोबाइल चोरी के शक में नाबालिग को जमकर पीटा। नाबालिग के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका लड़का काम कर घर लौटा था। उसका गाल सूजा हुआ था। पूछने पर उसने पिता को बताया कि रास्ते में विजय ने उसे रोका था और मोबाइल चोरी की शंका में बेल्ट से उसे जमकर पीट दिया।

बुजुर्ग महिला को दावत में जाना महंगा पड़ा:बदमाश घर का ताला तोड़ सोने-चांदी के जेवर सहित नकदी चुरा ले गए
आजाद नगर में चोरों ने बुजुर्ग महिला के घर में वारदात कर दी। महिला, बड़े बेटे के घर दावत खाने गई थी। आजाद नगर थाना पुलिस के अनुसार, कमरुन्निसा पति शौकत हसन निवासी हुसैनी मस्जिद रोड की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बीती शाम वह घर पर ताला लगाकर अपने लड़के रईस के यहां दावत में गई थीं। रात को लौटीं तो घर के ताले टूटे हुए मिले। सोने - चांदी की जेवर और घर में रखी कुछ नकदी चोरी चली गई। मोबाइल चोरी की शंका में नाबालिग को पीटा वहीं, रावजी बाजार थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ मारपीट के मामले में एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी युवक ने मोबाइल चोरी के शक में नाबालिग को जमकर पीटा। नाबालिग के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका लड़का काम कर घर लौटा था। उसका गाल सूजा हुआ था। पूछने पर उसने पिता को बताया कि रास्ते में विजय ने उसे रोका था और मोबाइल चोरी की शंका में बेल्ट से उसे जमकर पीट दिया।