अभिनेता विजय की फिल्म ‘लियो’ 24 नवंबर से भारत में नेटफ्लिक्स पर

अभिनेता विजय की फिल्म ‘लियो’ 24 नवंबर से भारत में नेटफ्लिक्स पर मुंबई  अभिनेता विजय...

अभिनेता विजय की फिल्म ‘लियो’ 24 नवंबर से भारत में नेटफ्लिक्स पर

अभिनेता विजय की फिल्म ‘लियो’ 24 नवंबर से भारत में नेटफ्लिक्स पर

मुंबई
 अभिनेता विजय की तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘लियो’ 24 नवंबर से भारत में तथा 28 नवंबर से वैश्विक स्तर पर ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जाएगी।

‘नेटफ्लिक्स’ की दक्षिण भारत शाखा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। हमारे पास आपके लिए अच्छी खबर है। क्या आप तैयार हैं? ‘लियो’ 24 नवंबर को भारत में और 28 नवंबर को दुनिया भर में तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स पर आ रही है।’’

लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित यह फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने घरेलू तथा वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। ‘लियो’ 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म है।

फिल्म में तृषा, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद और गौतम वासुदेव मेनन जैसे कलाकार हैं।

'बन टिक्की' से बॉलीवुड में कमबैक करेंगी जीनत अमान

मुंबई
 जानीमानी अभिनेत्री जीनत अमान फिल्म 'बन टिक्की' से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही है। जीनत अमान काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। जीनत अमान मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की फिल्म 'बन टिक्की' के साथ फिल्मों में कमबैक करने की तैयारी कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ शबाना आजमी और अभय देयोल मुख्य भूमिका में होंगे।

मनीष मल्होत्रा ने बताया, 'द ग्रेट शबाना आजमी और जीनत अमान दोनों का मैं बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। उनकी फिल्मों से लेकर उनके गानों से लेकर उनके कपड़ों तक। वे एक-दूसरे से बहुत अलग हैं और दोनों के पास यादगार फिल्में हैं, जो हम सभी को पसंद हैं। यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि जीनत अमान और शबाना जी दशकों के बाद हमारे दूसरी प्रोडक्शन फिल्म बन टिक्की के लिए एक साथ आ रही हैं।

 यह एक संवेदनशील फिल्म है, जिसे फराज आरिफ अंसारी द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। दोनों के साथ फिल्म में अभय देओल नजर आएंगे। शूटिंग इस महीने शुरू हो रही है और हम सभी इस अनूठी फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। 'बन टिक्की' का निर्माण मनीष मल्होत्रा के बैनर, स्टेज 5 प्रोडक्शंस के तहत ज्योति देशपांडे, दिनेश मल्होत्रा और मरिजके देसूजा द्वारा किया जा रहा है।

डिजिटल प्लेटफार्म पर डेब्यू करेंगी जैकलीन फर्नांडीस

मुंबई
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस डिजिटल प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रही है। जैकलीन जिओ सिनेमा की वेब सीरीज जीओएटी (ग्रेटेस्ट ऑफ आल टाइम) में काम करती नजर आएंगी।

इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा करेंगे। इस वेवसीरीज में जैकलीन के साथ नील नितिन मुकेश अहम भूमिका में होंगे। जैकलीन अपनी पहली वेब सीरीज को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस वेबसीरीज की शूटिंग मुख्यतः मुंबई में ही होगी। अगले चार महीनों में शो को विभिन्न शेड्यूल के अंतर्गत मुंबई के ही अलग-अलग स्थानों पर शूट किया जाएगा।