छत्तीसगढ़ संवाददाता
छुरा, 15 सितंबर। विधायक रोहित साहू द्वारा प्रत्येक माह ब्लॉक मुख्यालय छुरा में आयोजित किया जाने वाला जनदर्शन कार्यक्रम शनिवार को आयोजित हुआ। विधायक रोहित साहू ने क्षेत्रभर से आए आम जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना तथा त्वरित निराकरण करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों निर्देशित किया।
शनिवार के जनदर्शन कार्यक्रम में अनेक आवेदन प्राप्त हुए जिसमें प्रमुख माँगें टेंगनाबासा के आश्रित ग्राम रावनाभाठा में तटबंध निर्माण,अमर शहीद फनेश्वर सिन्हा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोरीद में आहाता व प्रार्थना शेड का निर्माण,ग्राम पंचायत पोड के आश्रित ग्राम सेहरापानी में पेयजल एवं विद्युत विस्तार,ग्राम पंचायत बोडऱाबांधा (ब) में आंगनबाड़ी भवन स्वीकृति,शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दुल्ला के प्राचार्य को हटाने की माँग मोंगरा प्रायमरी स्कूल में शिक्षक व्यवस्था,ग्राम हरदी के विद्यालय में अधूरा आहाता पूर्ण कराने की माँग,कोसमबुड़ा से खुशरूपाली तक तटबंध निर्माण,ग्राम सारागांव में तटबंध स्वीकृति,अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने हेतु आवेदन,पंचायत सचिवों को हटाने संबंधी शिकायतें,घरेलू मीटर कनेक्शन उपलब्ध कराने की माँग,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाठशिवनी के कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई की माँग,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा में मुक्तांजलि वाहन (शव वाहन) की व्यवस्था लघुवनोपज सहकारी संघ में भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच,दादरगांव पुराना में नवीन सहकारी समिति खोलने का प्रस्ताव का प्रस्ताव आदि शामिल हैं। विधायक साहू ने संबंधित विभागों को कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।
देने का आश्वासन दिया और कहा कि छुरा क्षेत्र का समग्र विकास मेरी पहली प्राथमिकता है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
छुरा, 15 सितंबर। विधायक रोहित साहू द्वारा प्रत्येक माह ब्लॉक मुख्यालय छुरा में आयोजित किया जाने वाला जनदर्शन कार्यक्रम शनिवार को आयोजित हुआ। विधायक रोहित साहू ने क्षेत्रभर से आए आम जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना तथा त्वरित निराकरण करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों निर्देशित किया।
शनिवार के जनदर्शन कार्यक्रम में अनेक आवेदन प्राप्त हुए जिसमें प्रमुख माँगें टेंगनाबासा के आश्रित ग्राम रावनाभाठा में तटबंध निर्माण,अमर शहीद फनेश्वर सिन्हा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोरीद में आहाता व प्रार्थना शेड का निर्माण,ग्राम पंचायत पोड के आश्रित ग्राम सेहरापानी में पेयजल एवं विद्युत विस्तार,ग्राम पंचायत बोडऱाबांधा (ब) में आंगनबाड़ी भवन स्वीकृति,शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दुल्ला के प्राचार्य को हटाने की माँग मोंगरा प्रायमरी स्कूल में शिक्षक व्यवस्था,ग्राम हरदी के विद्यालय में अधूरा आहाता पूर्ण कराने की माँग,कोसमबुड़ा से खुशरूपाली तक तटबंध निर्माण,ग्राम सारागांव में तटबंध स्वीकृति,अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने हेतु आवेदन,पंचायत सचिवों को हटाने संबंधी शिकायतें,घरेलू मीटर कनेक्शन उपलब्ध कराने की माँग,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाठशिवनी के कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई की माँग,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा में मुक्तांजलि वाहन (शव वाहन) की व्यवस्था लघुवनोपज सहकारी संघ में भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच,दादरगांव पुराना में नवीन सहकारी समिति खोलने का प्रस्ताव का प्रस्ताव आदि शामिल हैं। विधायक साहू ने संबंधित विभागों को कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।
देने का आश्वासन दिया और कहा कि छुरा क्षेत्र का समग्र विकास मेरी पहली प्राथमिकता है।