जिले में बाहर से आ रहे लोग डेंगू पॉजिटिव:6 डेंगू और 65 मलेरिया के मरीज मिले; घर-घर जा कर लार्वा नष्ट कर रहा स्वास्थ्य विभाग

डिंडाैरी जिले में बारिश के मौसम मच्छरों से काटने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ने लगता है। दो साल के बाद डेंगू के मरीजों की संख्या फिर बढ़ने लगी है। जिला मलेरिया अधिकारी ने क्षेत्र में 6 डेंगू के मरीजों की पुष्टि की है, वहीं 65 मरीज मलेरिया के मिले है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जा कर लार्वा नष्ट कर रही है। साथ ही मच्छर दानी में मरीजों को आइसोलेट किया जा रहा है। टीम के सदस्य लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील कर रहे है। बाहर से आ रहे लोगों में मिले डेंगू के लक्षण जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर ब्रजेश पटेल ने बताया कि सोमवार तक जिले में 6 डेंगू के मरीज चिह्नित किए गए है। जिनमें से एक मरीज का इलाज अस्पताल में किया जा गया है। डेंगू के मरीजों के घर-घर जाकर टीम लार्वा नष्ट कर रही है। उन्हें मच्छर दानी के अंदर सोने की सलाह भी दी जा रही है। डिंडौरी नगर के वार्ड 6 खनूजा काॅलोनी में एक, वार्ड 4 में 1, शहपुरा नगर के वार्ड नंबर 1 में एक मरीज, करंजिया जनपद के धवा डोंगरी में 1, समनापुर जनपद के जाड़ा सुरंग में एक और मेहदवानी क्षेत्र एक में डेंगू का मरीज मिला है। इनमें ज्यादातर मरीज जबलपुर, हैदराबाद या फिर अन्य शहरों से आए हुए है। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर लार्वा नष्ट कर रही है। फॉगिंग मशीन से धुआं करवाया जा रहा है।मच्छरदानी बांटी गई है। बीमार होने पर तुरंत लें डॉक्टर की सलाह मलेरिया अधिकारी ने बताया कि घरों के आसपास जमा पानी में मच्छर पनपते है और ब्रीडिंग करते है। ऐसे में मलेरिया, डेंगू के फैलने का खतरा रहता है। इसलिए घरों के आसपास जमा पानी को निकालने की व्यवस्था करें, नहीं तो उसमे मिट्टी का तेल या जला हुआ ऑयल डालें। बीमार होने पर तत्काल डॉक्टर के पास जाए।

जिले में बाहर से आ रहे लोग डेंगू पॉजिटिव:6 डेंगू और 65 मलेरिया के मरीज मिले; घर-घर जा कर लार्वा नष्ट कर रहा स्वास्थ्य विभाग
डिंडाैरी जिले में बारिश के मौसम मच्छरों से काटने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ने लगता है। दो साल के बाद डेंगू के मरीजों की संख्या फिर बढ़ने लगी है। जिला मलेरिया अधिकारी ने क्षेत्र में 6 डेंगू के मरीजों की पुष्टि की है, वहीं 65 मरीज मलेरिया के मिले है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जा कर लार्वा नष्ट कर रही है। साथ ही मच्छर दानी में मरीजों को आइसोलेट किया जा रहा है। टीम के सदस्य लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील कर रहे है। बाहर से आ रहे लोगों में मिले डेंगू के लक्षण जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर ब्रजेश पटेल ने बताया कि सोमवार तक जिले में 6 डेंगू के मरीज चिह्नित किए गए है। जिनमें से एक मरीज का इलाज अस्पताल में किया जा गया है। डेंगू के मरीजों के घर-घर जाकर टीम लार्वा नष्ट कर रही है। उन्हें मच्छर दानी के अंदर सोने की सलाह भी दी जा रही है। डिंडौरी नगर के वार्ड 6 खनूजा काॅलोनी में एक, वार्ड 4 में 1, शहपुरा नगर के वार्ड नंबर 1 में एक मरीज, करंजिया जनपद के धवा डोंगरी में 1, समनापुर जनपद के जाड़ा सुरंग में एक और मेहदवानी क्षेत्र एक में डेंगू का मरीज मिला है। इनमें ज्यादातर मरीज जबलपुर, हैदराबाद या फिर अन्य शहरों से आए हुए है। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर लार्वा नष्ट कर रही है। फॉगिंग मशीन से धुआं करवाया जा रहा है।मच्छरदानी बांटी गई है। बीमार होने पर तुरंत लें डॉक्टर की सलाह मलेरिया अधिकारी ने बताया कि घरों के आसपास जमा पानी में मच्छर पनपते है और ब्रीडिंग करते है। ऐसे में मलेरिया, डेंगू के फैलने का खतरा रहता है। इसलिए घरों के आसपास जमा पानी को निकालने की व्यवस्था करें, नहीं तो उसमे मिट्टी का तेल या जला हुआ ऑयल डालें। बीमार होने पर तत्काल डॉक्टर के पास जाए।