डेढ़ लाख का गांजा लेकर बस से पुणे जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार
डेढ़ लाख का गांजा लेकर बस से पुणे जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर। यात्री बस में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को सोमनी पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से 16 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा को जब्त किया। जब्त गांजा की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार 13 सितंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्ग से पुणे महाराष्ट्र जाने वाले सवारी बस में बैठे दो व्यक्ति अलग-अलग बैग में ओडिशा से गांजा रखकर पुणे महाराष्ट्र जाने वाली बस में बैठे हैं। सूचना पर सोमनी थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव द्वारा थाना सोमनी पुलिस की टीम गठित कर थाना सोमनी के सामने नाकाबंदी प्वाईंट लगाकर मुखबिर के बताए बस को रोककर बस के अंदर मुखबिर के बताए हुलिये के बैठे व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना बसंत श्यामराव एवं राहुल अशोक दोईफोड़े बताया। संदेही बसंत श्याम राव के बैग की तलाशी पर पीवीसी टेप में लिपटा 2 बंडल गांजा मादक पदार्थ एवं संदेही राहुल अशोक दोईफोडे के बैग में पीवीसी टेप में लिपटा हुआ 3 बंडल गांजा मादक पदार्थ कुल 16 किग्रा मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग एक लाख 60 हजार रुपए मिला। आरोपी वसंत श्याम राव ओंकारे 33 साल निवासी येवलेवाडी अंतुल नगर पुणे महाराष्ट्र और राहुल अशोक दोईफोड़े 37 साल साकिन ग्राम निरा पिंपरेखुर्द तालुका पुरंदर थाना निरा हाल येवलेवाड़ी अंतुल नगर थाना कोन्दवा पुणे महाराष्ट्र द्वारा अपराध धारा-20 (ख)(बी) एनडीपीएस का घटित करना पाया जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड में लिया गया है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर। यात्री बस में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को सोमनी पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से 16 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा को जब्त किया। जब्त गांजा की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार 13 सितंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्ग से पुणे महाराष्ट्र जाने वाले सवारी बस में बैठे दो व्यक्ति अलग-अलग बैग में ओडिशा से गांजा रखकर पुणे महाराष्ट्र जाने वाली बस में बैठे हैं। सूचना पर सोमनी थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव द्वारा थाना सोमनी पुलिस की टीम गठित कर थाना सोमनी के सामने नाकाबंदी प्वाईंट लगाकर मुखबिर के बताए बस को रोककर बस के अंदर मुखबिर के बताए हुलिये के बैठे व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना बसंत श्यामराव एवं राहुल अशोक दोईफोड़े बताया। संदेही बसंत श्याम राव के बैग की तलाशी पर पीवीसी टेप में लिपटा 2 बंडल गांजा मादक पदार्थ एवं संदेही राहुल अशोक दोईफोडे के बैग में पीवीसी टेप में लिपटा हुआ 3 बंडल गांजा मादक पदार्थ कुल 16 किग्रा मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग एक लाख 60 हजार रुपए मिला। आरोपी वसंत श्याम राव ओंकारे 33 साल निवासी येवलेवाडी अंतुल नगर पुणे महाराष्ट्र और राहुल अशोक दोईफोड़े 37 साल साकिन ग्राम निरा पिंपरेखुर्द तालुका पुरंदर थाना निरा हाल येवलेवाड़ी अंतुल नगर थाना कोन्दवा पुणे महाराष्ट्र द्वारा अपराध धारा-20 (ख)(बी) एनडीपीएस का घटित करना पाया जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड में लिया गया है।