दतिया में तेज धमाका, लोग घरों से बाहर निकले:एक मकान की दीवार में आई दरार; एसपी बोले- वायु सेना का प्रशिक्षण चल रहा

दतिया में मंगलवार सुबह साढ़े 11:27 बजे एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाका इतना जोरदार था कि लोगों को लगा जैसे उनके घरों की छतें गिर जाएंगी। घबराए हुए लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। स्थानीय लोगों का मानना है कि ये भूकंप का झटका हो सकता है। ये झटका मात्र कुछ मिली सेकेंड का था। इस दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक घर की दीवार में इसी धमाके से दरार आने की बात सामने आई है। वहीं कुछ लोगों को इसी समय आसमान में वायु सेना के विमान की आवाज भी सुनाई दी। रावतपुरा में चल रहा वायु सेना का प्रशिक्षण एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि रावतपुरा में वायु सेना का प्रशिक्षण चल रहा है। उन्होंने कहा कि संभवतः वहां से कोई तेज आवाज आई होगी, जिस की जानकारी ली जा रही है। वहीं मौसम विभाग से संपर्क नहीं हो पाया है।

दतिया में तेज धमाका, लोग घरों से बाहर निकले:एक मकान की दीवार में आई दरार; एसपी बोले- वायु सेना का प्रशिक्षण चल रहा
दतिया में मंगलवार सुबह साढ़े 11:27 बजे एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाका इतना जोरदार था कि लोगों को लगा जैसे उनके घरों की छतें गिर जाएंगी। घबराए हुए लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। स्थानीय लोगों का मानना है कि ये भूकंप का झटका हो सकता है। ये झटका मात्र कुछ मिली सेकेंड का था। इस दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक घर की दीवार में इसी धमाके से दरार आने की बात सामने आई है। वहीं कुछ लोगों को इसी समय आसमान में वायु सेना के विमान की आवाज भी सुनाई दी। रावतपुरा में चल रहा वायु सेना का प्रशिक्षण एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि रावतपुरा में वायु सेना का प्रशिक्षण चल रहा है। उन्होंने कहा कि संभवतः वहां से कोई तेज आवाज आई होगी, जिस की जानकारी ली जा रही है। वहीं मौसम विभाग से संपर्क नहीं हो पाया है।