मुरादाबाद में फंदे पर लटकती मिली कांस्‍टेबल की लाश, आत्‍महत्‍या की आशंका; उन्नाव की महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप

 मुरादाबाद यूपी पुलिस के एक सिपाही की फंदे से लटकती लाश मुरादाबाद में मिली। डॉ....

मुरादाबाद में फंदे पर लटकती मिली कांस्‍टेबल की लाश, आत्‍महत्‍या की आशंका; उन्नाव की महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप

 मुरादाबाद
यूपी पुलिस के एक सिपाही की फंदे से लटकती लाश मुरादाबाद में मिली। डॉ. भीमराव अंबेडकर एकेडमी के आवासीय क्‍वार्टर में सिपाही की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सिपाही के परिवारीजनों ने उन्‍नाव की एक लड़की पर ब्‍लैकमेल करने और 25 लाख रुपए की डिमांड करने का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार एकेडमी के अधिकारियों और सिविल लाइंस थाने की पुलिस को सूचना मिली कि पुलिस एकेडमी के आवासीय क्‍वार्टर में सिपाही सूरजपाल सिंह (उम्र 25 वर्ष) की लाश पंखे से लटकती हुई पाई गई है। सूरजपाल मूल रूप से अमरोहा के रहने वाले थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा। परिवारवालों ने बताया कि सूरजपाल 2019 में पुलिस में भर्ती हुए थे। उन्‍होंने उन्‍नाव की एक लड़की पर ब्‍लैकमेल कर 25 लाख रुपए की मांग करने का आरोप लगाया।

संभल में भी सिपाही ने की आत्‍महत्‍या
उधर, संभल से भी एक अन्‍य सिपाही के आत्महत्‍या कर लेने की खबर आई है। परिवारीजनों के मुताबिक सिपाही की पत्नी भी पुलिस में तैनात है। पति-पत्‍नी के बीच कुछ दिन से अनबन चल रही थी। इसी से दुखी होकर कांस्‍टेबल रजत गिरि ने खुदकुशी कर ली। रजत गिरी संभल कोतवाली संभल क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे। मंगलवार को उन्‍होंने फंदे से लटक कर जान दे दी। वह मूल रूप से बिजनौर के गांव सैदपुर के रहने वाले थे। वर्तमान में संभल एसडीएम न्यायालय की सुरक्षा ड्यूटी कर रहे थे।