महेंद्र सागर तालाब से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू:हाईकोर्ट के आदेश पर हटाई अवैध फेंसिंग, फसल बोने वालों का कब्जा भी हटेगा
महेंद्र सागर तालाब से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू:हाईकोर्ट के आदेश पर हटाई अवैध फेंसिंग, फसल बोने वालों का कब्जा भी हटेगा
टीकमगढ़ जिला प्रशासन ने मंगलवार को शहर की लाइफलाइन महेंद्र सागर तालाब से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की है। तहसीलदार कुलदीप सिंह के नेतृत्व में जल संसाधन विभाग के अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। मप्र हाई कोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को राजस्व अमले ने जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों के साथ कब्जा वाली भूमि को चिह्नित कर लाल निशान लगाए थे। हवेली रोड निवासी नितिन पुरोहित द्वारा दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व अमले ने रोबर मशीन से तालाब का सीमांकन किया। इसके बाद अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। तहसीलदार न्यायालय के आदेश के बाद कुछ समय कार्रवाई रुकी रही। अब प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की है। जेसीबी मशीन से तालाब के अंदर लगाई गई तार फेंसिंग को हटाया जा रहा है। तहसीलदार कुलदीप सिंह ने बताया कि महेंद्र सागर तालाब के सीमांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
टीकमगढ़ जिला प्रशासन ने मंगलवार को शहर की लाइफलाइन महेंद्र सागर तालाब से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की है। तहसीलदार कुलदीप सिंह के नेतृत्व में जल संसाधन विभाग के अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। मप्र हाई कोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को राजस्व अमले ने जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों के साथ कब्जा वाली भूमि को चिह्नित कर लाल निशान लगाए थे। हवेली रोड निवासी नितिन पुरोहित द्वारा दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व अमले ने रोबर मशीन से तालाब का सीमांकन किया। इसके बाद अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। तहसीलदार न्यायालय के आदेश के बाद कुछ समय कार्रवाई रुकी रही। अब प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की है। जेसीबी मशीन से तालाब के अंदर लगाई गई तार फेंसिंग को हटाया जा रहा है। तहसीलदार कुलदीप सिंह ने बताया कि महेंद्र सागर तालाब के सीमांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।