7 साल का इंतजार, सचिन तेंदुलकर से मिले अभिषेक अग्रवाल

कॅरियर की यादों का खास एलबम भेंट छत्तीसगढ़ संवाददाता भिलाई नगर, 22 मार्च । भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के प्रशंसक और इस्पात नगरी भिलाई के जाने माने लेखक अभिषेक अग्रवाल की 7 साल की मेहनत रंग लाई है। क्रिकेटर सचित तेंदुलकर के लिए जुनून की हद तक प्रशंसा का भाव रखने वाले अभिषेक विगत 7 वर्ष से लगातार एक लक्ष्य को लेकर सक्रिय थे और अंतत: अब जाकर उन्हें सफलता मिली है। सचिन तेंदुलकर न सिर्फ अभिषेक से मिले बल्कि उनसे आत्मीय चर्चा भी की और अभिषेक के दिए उपहार को खुशी-खुशी स्वीकार भी किया। सचिन ने अभिषेक की कोशिशों की सराहना करते हुए अपने शुभकामना संदेश में लिखा कि डिअर अभिषेक, धन्यवाद इतने सालों से प्रेम देने के लिए, मैं सराहना करता हुं । आपने मेरी सारी यादों को सहेजने में इतनी मेहनत की और मुझे मेरी सारी अच्छी यादों को दोबारा जीना का मौका दिया, धन्यवाद, सचिन तेंदुलकर । सचिन से यादगार मुलाकात के बाद अभिषेक का कहना है कि उनके लिए यह एक सपने के सच होने की तरह है और इस पल को वह कभी नहीं भूल पाएंगे। इस बात का खुलासा अभिषेक अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान की।

7 साल का इंतजार, सचिन तेंदुलकर से  मिले अभिषेक अग्रवाल
कॅरियर की यादों का खास एलबम भेंट छत्तीसगढ़ संवाददाता भिलाई नगर, 22 मार्च । भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के प्रशंसक और इस्पात नगरी भिलाई के जाने माने लेखक अभिषेक अग्रवाल की 7 साल की मेहनत रंग लाई है। क्रिकेटर सचित तेंदुलकर के लिए जुनून की हद तक प्रशंसा का भाव रखने वाले अभिषेक विगत 7 वर्ष से लगातार एक लक्ष्य को लेकर सक्रिय थे और अंतत: अब जाकर उन्हें सफलता मिली है। सचिन तेंदुलकर न सिर्फ अभिषेक से मिले बल्कि उनसे आत्मीय चर्चा भी की और अभिषेक के दिए उपहार को खुशी-खुशी स्वीकार भी किया। सचिन ने अभिषेक की कोशिशों की सराहना करते हुए अपने शुभकामना संदेश में लिखा कि डिअर अभिषेक, धन्यवाद इतने सालों से प्रेम देने के लिए, मैं सराहना करता हुं । आपने मेरी सारी यादों को सहेजने में इतनी मेहनत की और मुझे मेरी सारी अच्छी यादों को दोबारा जीना का मौका दिया, धन्यवाद, सचिन तेंदुलकर । सचिन से यादगार मुलाकात के बाद अभिषेक का कहना है कि उनके लिए यह एक सपने के सच होने की तरह है और इस पल को वह कभी नहीं भूल पाएंगे। इस बात का खुलासा अभिषेक अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान की।