अवैध मिट्टी उत्खनन पर वन विभाग की कार्रवाई:अटेर के बड़ेरी की बीहड़ से जब्त किए 11 डंपर, 2 पिकअप और पोकलेन मशीन

भिंड जिले के अटेर अनुविभाग में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध मिट्टी उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि को बड़ेरी वनक्षेत्र में छापेमारी कर 11 डंपर, 2 पिकअप वाहन और 1 पोकलेन मशीन जब्त की गई। यह कार्रवाई सुबह 4 बजे तक चली। मुखबिर की सूचना पर डीएफओ मोहम्मद मांज के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। सूचना थी कि बड़ेरी बीहड़ में कुछ लोग अवैध तरीके से मिट्टी की खुदाई कर उसे बेच रहे हैं। इसके बाद वन विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से पूरे इलाके की घेराबंदी की। रात करीब 10 से 11 बजे के बीच इन वाहनों को पकड़ने का अभियान शुरू हुआ, जो सुबह तक चला। सभी जब्त वाहनों को सुरपुरा थाना परिसर में खड़ा कराया गया है। मिट्टी बेचने का हो रहा था व्यापार सूत्रों के मुताबिक, बीहड़ से निकाली गई मिट्टी को फूप के निबुआ की चौकी से दैयपुरा तक सड़क निर्माण के लिए बेचा जा रहा था। यह मिट्टी बिना अनुमति के खोदी जा रही थी, जिससे वनक्षेत्र को गंभीर नुकसान पहुंच रहा था। वन क्षेत्र को हो रहा था नुकसान अवैध खुदाई के कारण वन क्षेत्र की पारिस्थिति की को भारी नुकसान हो रहा था। बिना अनुमति मिट्टी उठाने से वन विभाग के नियमों का उल्लंघन हुआ है। संबंधित दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। जांच करा रहे है डीएफओ मोहम्मद मांज ने बताया कि अवैध मिट्टी उत्खनन पर रोक लगाने के लिए यह बड़ी कार्रवाई की गई है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

अवैध मिट्टी उत्खनन पर वन विभाग की कार्रवाई:अटेर के बड़ेरी की बीहड़ से जब्त किए 11 डंपर, 2 पिकअप और पोकलेन मशीन
भिंड जिले के अटेर अनुविभाग में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध मिट्टी उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि को बड़ेरी वनक्षेत्र में छापेमारी कर 11 डंपर, 2 पिकअप वाहन और 1 पोकलेन मशीन जब्त की गई। यह कार्रवाई सुबह 4 बजे तक चली। मुखबिर की सूचना पर डीएफओ मोहम्मद मांज के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। सूचना थी कि बड़ेरी बीहड़ में कुछ लोग अवैध तरीके से मिट्टी की खुदाई कर उसे बेच रहे हैं। इसके बाद वन विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से पूरे इलाके की घेराबंदी की। रात करीब 10 से 11 बजे के बीच इन वाहनों को पकड़ने का अभियान शुरू हुआ, जो सुबह तक चला। सभी जब्त वाहनों को सुरपुरा थाना परिसर में खड़ा कराया गया है। मिट्टी बेचने का हो रहा था व्यापार सूत्रों के मुताबिक, बीहड़ से निकाली गई मिट्टी को फूप के निबुआ की चौकी से दैयपुरा तक सड़क निर्माण के लिए बेचा जा रहा था। यह मिट्टी बिना अनुमति के खोदी जा रही थी, जिससे वनक्षेत्र को गंभीर नुकसान पहुंच रहा था। वन क्षेत्र को हो रहा था नुकसान अवैध खुदाई के कारण वन क्षेत्र की पारिस्थिति की को भारी नुकसान हो रहा था। बिना अनुमति मिट्टी उठाने से वन विभाग के नियमों का उल्लंघन हुआ है। संबंधित दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। जांच करा रहे है डीएफओ मोहम्मद मांज ने बताया कि अवैध मिट्टी उत्खनन पर रोक लगाने के लिए यह बड़ी कार्रवाई की गई है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।