इंदौर में मारपीट का वीडियो वायरल:स्टॉल लगाने की बात पर हुआ विवाद, पुलिस ने बदमाशों पर किया मामला दर्ज
इंदौर में मारपीट का वीडियो वायरल:स्टॉल लगाने की बात पर हुआ विवाद, पुलिस ने बदमाशों पर किया मामला दर्ज
इंदौर के लसूडिया में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है, यह वीडियो स्कीम नंबर 78 का है। जहां पुलिस ने एक दुकानदार की शिकायत पर पड़ोसी दुकानदार और उसके साथियों पर मारपीट का मामला दर्ज किया है। वही घायलों को एमवाय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।
लसूडिया पुलिस ने पीड़ित सुरेंद्र राय की शिकायत पर योगेन्द्र चौहान और उसके साथियों द्वारा मारपीट के मामले में केस दर्ज किया है। सुरेंद्र ने बताया कि सिक्का स्कूल के पीछे डेजी डेल्स चौराहा में कृपा बांके बिहारी नाम से साउथ इंडियन व चाइनीज का स्टॉल लगाता है। जिसमें अर्जुन पटेल पार्टनर है, वही बहन नैनी पटेल यहां काम संभालती है। शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे वह नाश्ता कॉर्नर पर दुकान बंद कराने पहुंचे। तभी पता चला कि दो दिन पहले नजदीक ही दुकान लगाने आए योगेन्द्र चौहान ने पार्टनर अर्जुन पटेल की गर्दन पकड़ रखी थी तब मैं बीच बचाव करने गया तो याेगेन्द्र ने अपशब्द कहे। योगेन्द्र की तरफ से शुभम चौहान और प्रिंयाशु भी आ गए, उन्होंने मारपीट करना शुरू कर दी। तब छोटी बहन नैनी और कर्मचारी द्राेपती राज गौड ठाकुर बीच बचाव करने आई। उनसे भी आरोपियों ने अभद्रता की और योगेंद्र ने द्रोपती को बेल्ट से पीटा। शुभम ने पीछे से किसी अज्ञात चीज से हमला कर दिया, जिसमें सिर पर चोट लगी। जिसके चलते वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। आरोपी धमकी देने लगे कि स्टॉल लगाने से रोका तो ठीक नही होगा।
इंदौर के लसूडिया में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है, यह वीडियो स्कीम नंबर 78 का है। जहां पुलिस ने एक दुकानदार की शिकायत पर पड़ोसी दुकानदार और उसके साथियों पर मारपीट का मामला दर्ज किया है। वही घायलों को एमवाय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।
लसूडिया पुलिस ने पीड़ित सुरेंद्र राय की शिकायत पर योगेन्द्र चौहान और उसके साथियों द्वारा मारपीट के मामले में केस दर्ज किया है। सुरेंद्र ने बताया कि सिक्का स्कूल के पीछे डेजी डेल्स चौराहा में कृपा बांके बिहारी नाम से साउथ इंडियन व चाइनीज का स्टॉल लगाता है। जिसमें अर्जुन पटेल पार्टनर है, वही बहन नैनी पटेल यहां काम संभालती है। शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे वह नाश्ता कॉर्नर पर दुकान बंद कराने पहुंचे। तभी पता चला कि दो दिन पहले नजदीक ही दुकान लगाने आए योगेन्द्र चौहान ने पार्टनर अर्जुन पटेल की गर्दन पकड़ रखी थी तब मैं बीच बचाव करने गया तो याेगेन्द्र ने अपशब्द कहे। योगेन्द्र की तरफ से शुभम चौहान और प्रिंयाशु भी आ गए, उन्होंने मारपीट करना शुरू कर दी। तब छोटी बहन नैनी और कर्मचारी द्राेपती राज गौड ठाकुर बीच बचाव करने आई। उनसे भी आरोपियों ने अभद्रता की और योगेंद्र ने द्रोपती को बेल्ट से पीटा। शुभम ने पीछे से किसी अज्ञात चीज से हमला कर दिया, जिसमें सिर पर चोट लगी। जिसके चलते वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। आरोपी धमकी देने लगे कि स्टॉल लगाने से रोका तो ठीक नही होगा।