कन्याकुमारी से अरुल नाडार अल्प प्रवास पर भोपाल पहुंचे:अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सचिव ने किया स्वागत
कन्याकुमारी से अरुल नाडार अल्प प्रवास पर भोपाल पहुंचे:अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सचिव ने किया स्वागत
कन्याकुमारी(तमिलनाडु) कलचुरी समाज के अरुल नाडार अल्प प्रवास पर भोपाल पहुंचे। जहां उनका स्वागत अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष जयनारायण चौकसे एवं राष्ट्रीय महासचिव एड.एम.एल.राय ने किया। इस मौके पर समिति के संयोजक राजाराम शिवहरे, प्रकाश राय, वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज की अध्यक्ष कल्पना राय, मरठा कलार समाज के अध्यक्ष राजन सेवईवार, मित्र मंडली कलार समाज से डॉली मालवीया सहित अनेक कलचुरी समाज के पदाधिकारी ने उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव एड एम एल राय ने नाडार को अ भा महासभा का राष्ट्रीय समन्वयक पद का मनोनयन पत्र देकर अ भा कलचुरी महासभा के लिए अपना सहयोग प्रदान करने बात कही। इस अवसर पर उपस्थित सभी सामाजिक सदस्यों से सामाजिक गतिविधि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर जी सी जायसवाल, विष्णु जायसवाल, प्रकाश मालविया, एच पी शिवहरे, आई डी राय, अनिल जायसवाल, ओमप्रकाश चौकसे, राधेश्याम जायसवाल, दशरथ प्रसाद गुप्ता, कार्तिक मालवीया, सिवा जायसवाल, पद्मश्री बनवारीलाल चौकसे, एच आर राय, बालमुकुंद चौकसे सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहकर नाडार का स्वागत वंदन किया गया।
कन्याकुमारी(तमिलनाडु) कलचुरी समाज के अरुल नाडार अल्प प्रवास पर भोपाल पहुंचे। जहां उनका स्वागत अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष जयनारायण चौकसे एवं राष्ट्रीय महासचिव एड.एम.एल.राय ने किया। इस मौके पर समिति के संयोजक राजाराम शिवहरे, प्रकाश राय, वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज की अध्यक्ष कल्पना राय, मरठा कलार समाज के अध्यक्ष राजन सेवईवार, मित्र मंडली कलार समाज से डॉली मालवीया सहित अनेक कलचुरी समाज के पदाधिकारी ने उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव एड एम एल राय ने नाडार को अ भा महासभा का राष्ट्रीय समन्वयक पद का मनोनयन पत्र देकर अ भा कलचुरी महासभा के लिए अपना सहयोग प्रदान करने बात कही। इस अवसर पर उपस्थित सभी सामाजिक सदस्यों से सामाजिक गतिविधि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर जी सी जायसवाल, विष्णु जायसवाल, प्रकाश मालविया, एच पी शिवहरे, आई डी राय, अनिल जायसवाल, ओमप्रकाश चौकसे, राधेश्याम जायसवाल, दशरथ प्रसाद गुप्ता, कार्तिक मालवीया, सिवा जायसवाल, पद्मश्री बनवारीलाल चौकसे, एच आर राय, बालमुकुंद चौकसे सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहकर नाडार का स्वागत वंदन किया गया।