करंट से मादा हाथी को मारा

तीन दिन बाद एक गिरफ्तार, दो की तलाश छत्तीसगढ़ संवाददाता बलरामपुर,13 मार्च। जिले के वाड्रफनगर अंतर्गत मेढ़ारी जंगल किनारे एक मादा हाथी को मारने के तीन दिन बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग की टीम और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। बलरामपुर जिले के वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत मेढ़ारी के आश्रित ग्राम फोफली महुआ जंगल किनारेे हाथी की मौत हो गई थी। वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा बहुत खोजबीन पता तलाश करने के दौरान पता चला कि 3 आरोपियों ने जंगल में शिकार करने के 11 हजार विद्युत केवी से कनेक्शन लगाकर मादा हाथी को मारा था। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुँच पोस्टमार्टम के बाद हाथी के शव का दफन कर दिया गया था। वन विभाग ने मादा हाथी की मौत की जाँच पड़ताल करते हुए आरोपी जयसिंह उर्फ खिरू को गिरफ्तार किया है। दो और आरोपी की तलाश की जा रही है। बलरामपुर उपवनमंडलाधिकारी अनिल सिंह पैकरा ने बताया कि एक आरोपी को पकडऩे में कामयाबी मिली है, 2 और आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे।

करंट से मादा हाथी को मारा
तीन दिन बाद एक गिरफ्तार, दो की तलाश छत्तीसगढ़ संवाददाता बलरामपुर,13 मार्च। जिले के वाड्रफनगर अंतर्गत मेढ़ारी जंगल किनारे एक मादा हाथी को मारने के तीन दिन बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग की टीम और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। बलरामपुर जिले के वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत मेढ़ारी के आश्रित ग्राम फोफली महुआ जंगल किनारेे हाथी की मौत हो गई थी। वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा बहुत खोजबीन पता तलाश करने के दौरान पता चला कि 3 आरोपियों ने जंगल में शिकार करने के 11 हजार विद्युत केवी से कनेक्शन लगाकर मादा हाथी को मारा था। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुँच पोस्टमार्टम के बाद हाथी के शव का दफन कर दिया गया था। वन विभाग ने मादा हाथी की मौत की जाँच पड़ताल करते हुए आरोपी जयसिंह उर्फ खिरू को गिरफ्तार किया है। दो और आरोपी की तलाश की जा रही है। बलरामपुर उपवनमंडलाधिकारी अनिल सिंह पैकरा ने बताया कि एक आरोपी को पकडऩे में कामयाबी मिली है, 2 और आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे।