ग्वालियर में तीन बदमाशों पर रासुका की कार्यवाही:हर महीने थाने में देनी होगी हाजिरी, 50 हजार का बंधपत्र भी भरना होगा
ग्वालियर में तीन बदमाशों पर रासुका की कार्यवाही:हर महीने थाने में देनी होगी हाजिरी, 50 हजार का बंधपत्र भी भरना होगा
ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव के प्रतिवेदन पर तीन बदमाशों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की है। आरोपी आकाश राणा, विक्की जैन और सर्वेश तोमर को अगले तीन महीने तक हर महीने की पहली तारीख को थाने में हाजिरी लगानी होगी। साथ ही प्रत्येक को 50 हजार रुपए का बंधपत्र भी भरना होगा। त्यागी नगर के आकाश राणा पर मुरार, सिरोल, क्राइम ब्रांच, थाटीपुर और झांसी रोड थानों में हमले, मारपीट और सट्टे के 16 मामले दर्ज हैं। चिकसंतर मुरार के सर्वेश उर्फ भूरा तोमर के खिलाफ मुरार थाने में हत्या और मारपीट के 8 मामले दर्ज हैं। वहीं संकटमोचन नगर परसादीपुरा मुरार के विक्की जैन पर मुरार थाने में 9 और थाटीपुर थाने में एक सहित 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव के प्रतिवेदन पर तीन बदमाशों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की है। आरोपी आकाश राणा, विक्की जैन और सर्वेश तोमर को अगले तीन महीने तक हर महीने की पहली तारीख को थाने में हाजिरी लगानी होगी। साथ ही प्रत्येक को 50 हजार रुपए का बंधपत्र भी भरना होगा। त्यागी नगर के आकाश राणा पर मुरार, सिरोल, क्राइम ब्रांच, थाटीपुर और झांसी रोड थानों में हमले, मारपीट और सट्टे के 16 मामले दर्ज हैं। चिकसंतर मुरार के सर्वेश उर्फ भूरा तोमर के खिलाफ मुरार थाने में हत्या और मारपीट के 8 मामले दर्ज हैं। वहीं संकटमोचन नगर परसादीपुरा मुरार के विक्की जैन पर मुरार थाने में 9 और थाटीपुर थाने में एक सहित 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं।