नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में साइबर क्राइम पर सत्र:सोशल मीडिया के प्रति जागरूक होने की जरूरत, डरने की नहीं-आसिया शाहीन
नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में साइबर क्राइम पर सत्र:सोशल मीडिया के प्रति जागरूक होने की जरूरत, डरने की नहीं-आसिया शाहीन
संत हिरदाराम नगर स्थित नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में साइबर क्राइम पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल व नवनिध स्कूल के कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। सत्र का उद्देश्य वर्तमान डिजिटल युग में बढ़ रहे साइबर हमलों और साइबर अपराधों के खतरे को दूर करना था। साइबर विशेषण आसिया शाहीन ने विद्यार्थियों को समाझाया, सोशल मीडिया के प्रति जागरुक होने की जरूरत, डरने की नहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, मां भारती एवं संत शिरोमकार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में किप्स लर्निंग कंपनी की सॉफ्ट स्किल्स विशेषज्ञ आसिया शाहीन एवं उनके सहयोगीणि संत हिरदाराम साहिब के छाया चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। , विद्यालय की प्राचार्या अमृता मोटवानी, उपप्राचार्य रेखा केवलानी, शिक्षक- शिक्षिकाएं, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल एवं मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर आसिया शाहीन ने विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से बचने के अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि हम सोशल मीडिया पर जो भी पोस्ट करते हैं, शेयर करते हैं या लाइक करते हैं उससे हमारे फुटप्रिंट बनते हैं जो कि क्लाउड में या डेटाबेज में स्टोर होते हैं। इसका कई बार युवा पीढ़ी पर दुष्प्रभाव देखने में आता है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से दिखाया। इस डिजिटल फुटप्रिंट की वजह से कई बार व्यक्ति की जॉब या तरक्की भी रुक जाती है। सोच समझ कर अपनी पोस्ट,लाइक और शेयर करें। अपने स्टेटस को हमेशा प्राइवेट रखें। किसी अन्य के साथ शेयर न करें। अंत में विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानी ने शॉल और श्रीफल प्रदान कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय की शिक्षिका हिमांशी लालवानी ने किया।
संत हिरदाराम नगर स्थित नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में साइबर क्राइम पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल व नवनिध स्कूल के कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। सत्र का उद्देश्य वर्तमान डिजिटल युग में बढ़ रहे साइबर हमलों और साइबर अपराधों के खतरे को दूर करना था। साइबर विशेषण आसिया शाहीन ने विद्यार्थियों को समाझाया, सोशल मीडिया के प्रति जागरुक होने की जरूरत, डरने की नहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, मां भारती एवं संत शिरोमकार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में किप्स लर्निंग कंपनी की सॉफ्ट स्किल्स विशेषज्ञ आसिया शाहीन एवं उनके सहयोगीणि संत हिरदाराम साहिब के छाया चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। , विद्यालय की प्राचार्या अमृता मोटवानी, उपप्राचार्य रेखा केवलानी, शिक्षक- शिक्षिकाएं, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल एवं मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर आसिया शाहीन ने विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से बचने के अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि हम सोशल मीडिया पर जो भी पोस्ट करते हैं, शेयर करते हैं या लाइक करते हैं उससे हमारे फुटप्रिंट बनते हैं जो कि क्लाउड में या डेटाबेज में स्टोर होते हैं। इसका कई बार युवा पीढ़ी पर दुष्प्रभाव देखने में आता है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से दिखाया। इस डिजिटल फुटप्रिंट की वजह से कई बार व्यक्ति की जॉब या तरक्की भी रुक जाती है। सोच समझ कर अपनी पोस्ट,लाइक और शेयर करें। अपने स्टेटस को हमेशा प्राइवेट रखें। किसी अन्य के साथ शेयर न करें। अंत में विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानी ने शॉल और श्रीफल प्रदान कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय की शिक्षिका हिमांशी लालवानी ने किया।