बड़वानी पुलिस का ऑपरेशन त्रिनेत्रम जारी:43 दिनों में जिले के गांव-शहर में लगाए 160 सीसीटीवी कैमरे
बड़वानी पुलिस का ऑपरेशन त्रिनेत्रम जारी:43 दिनों में जिले के गांव-शहर में लगाए 160 सीसीटीवी कैमरे
बड़वानी जिला पुलिस की ओर से ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत जनसहयोग से शहर और नगर से लेकर गांव स्तर तक सुरक्षा का दायरा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे है। इस ऑपरेशन के तहत जिले में अब तक 160 सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) जोन अनुराग और पुलिस उपमहानिरीक्षक खरगोन रेंज सिद्धार्थ बहुगुणा ने अपराधों की रोकथाम और उनके त्वरित निराकरण के लिए यह कदम उठाया है। आम जनता को सुरक्षित वातावरण देने के उद्देश्य से ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए सभी जिला पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया था। इस निर्देश पर जिला एसपी ने ऑपरेशन त्रिनेत्रम शुरू किया था। पुलिस लोगों को अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रेरित कर रही है। पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी और एसडीओपी गली-मोहल्ले से लेकर गांव-कस्बे में लगातार भ्रमण कर रहे हैं। चाचरिया गांव में लोगों ने दिए 2.5 लाख रुपए त्रिनेत्रम अभियान के तहत जिले के चाचरिया गांव के लोगों 17 चिह्नित स्थानों पर करीब 2.5 लाख की राशि जनसहयोग से एकत्रित कर 21 नए सीसीटीवी कैमरा लगाए हैं। जिले में पुलिस के इस अभियान 1 अक्टूबर से शुरू किया था, जिसके तहत अब तक कुल 160 कैमरे स्थापित किए गए हैं। अपराधियों की पहचान में भी मदद एसपी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे जहां एक ओर अपराधियों पर अंकुश लगाते हैं, वहीं दूसरी ओर किसी अपराध के बाद अपराधियों की त्वरित पहचान में भी बड़ी मदद करते हैं। सीसीटीवी फुटेज, पुलिस विवेचना में अहम साक्ष्य बनते है। जिनके आधार पर न्यायालय से अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने में भी पुलिस को मदद मिलती है। चाचरिया ग्राम का यह प्रयास जिले के नागरिकों को ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत और अधिक कैमरा लगाने के लिए प्रेरित करेगा।
बड़वानी जिला पुलिस की ओर से ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत जनसहयोग से शहर और नगर से लेकर गांव स्तर तक सुरक्षा का दायरा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे है। इस ऑपरेशन के तहत जिले में अब तक 160 सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) जोन अनुराग और पुलिस उपमहानिरीक्षक खरगोन रेंज सिद्धार्थ बहुगुणा ने अपराधों की रोकथाम और उनके त्वरित निराकरण के लिए यह कदम उठाया है। आम जनता को सुरक्षित वातावरण देने के उद्देश्य से ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए सभी जिला पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया था। इस निर्देश पर जिला एसपी ने ऑपरेशन त्रिनेत्रम शुरू किया था। पुलिस लोगों को अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रेरित कर रही है। पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी और एसडीओपी गली-मोहल्ले से लेकर गांव-कस्बे में लगातार भ्रमण कर रहे हैं। चाचरिया गांव में लोगों ने दिए 2.5 लाख रुपए त्रिनेत्रम अभियान के तहत जिले के चाचरिया गांव के लोगों 17 चिह्नित स्थानों पर करीब 2.5 लाख की राशि जनसहयोग से एकत्रित कर 21 नए सीसीटीवी कैमरा लगाए हैं। जिले में पुलिस के इस अभियान 1 अक्टूबर से शुरू किया था, जिसके तहत अब तक कुल 160 कैमरे स्थापित किए गए हैं। अपराधियों की पहचान में भी मदद एसपी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे जहां एक ओर अपराधियों पर अंकुश लगाते हैं, वहीं दूसरी ओर किसी अपराध के बाद अपराधियों की त्वरित पहचान में भी बड़ी मदद करते हैं। सीसीटीवी फुटेज, पुलिस विवेचना में अहम साक्ष्य बनते है। जिनके आधार पर न्यायालय से अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने में भी पुलिस को मदद मिलती है। चाचरिया ग्राम का यह प्रयास जिले के नागरिकों को ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत और अधिक कैमरा लगाने के लिए प्रेरित करेगा।