बैरिकेड हटाकर पुलिया पार कर रहा युवक बहा, मौत:300 मीटर दूर झाडियों में शव मिला; काम करके वापस घर आ रहा था
बैरिकेड हटाकर पुलिया पार कर रहा युवक बहा, मौत:300 मीटर दूर झाडियों में शव मिला; काम करके वापस घर आ रहा था
अशोकनगर के ईसागढ़ में मंगलवार देर रात गहोरा गांव की पुलिया से पानी में बाइक सहित बहने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। उसका शव पुलिया से करीब 300 से 400 मीटर दूर झाड़ियों में फंसा हुआ मिला, जबकि उसकी बाइक पास के एक गड्ढे में बरामद हुई है। गहोरा निवासी राहुल दीक्षित, पिता रामकृष्ण दीक्षित, मंगलवार को अपने काम से ईसागढ़ आया था। लौटते समय रात में गहोरा गांव की पुलिया पर तेज पानी का बहाव था, जिससे पुलिस ने रास्ता बंद करने के लिए बैरिकेड लगा दिया था। सभी लोगों को वैकल्पिक रास्ते से भेजा जा रहा था। राहुल पास के एक पेट्रोल पंप पर रुका हुआ था और उसने यह बात परिजनों को भी बता दी थी। लेकिन जब वह सुबह तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। खुला मिला बैरिकेड, फिर शुरू हुई तलाश
सुबह जब पुलिया पर जाकर देखा गया तो पाया गया कि एक बैरिकेड नीचे गिरा हुआ था, जिससे आशंका हुई कि राहुल उसी रास्ते से निकलने की कोशिश में पानी में बह गया होगा। इसके बाद परिजनों और पुलिस ने मौके पर नाले में तलाशी अभियान शुरू किया। लोहे की जाल में फंसी बाइक, झाड़ियों में मिला शव
बचाव टीम ने लोहे के तारों का जाल डालकर खोजबीन शुरू की, जिसमें राहुल की बाइक फंसी हुई मिली। कुछ दूर आगे झाड़ियों में राहुल का शव भी बरामद हो गया। शव को ईसागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस और प्रशासन ने तेज बारिश या नाले-पुलियों पर पानी बहने के दौरान लोगों से सतर्क रहने और जोखिम न उठाने की अपील की है, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
अशोकनगर के ईसागढ़ में मंगलवार देर रात गहोरा गांव की पुलिया से पानी में बाइक सहित बहने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। उसका शव पुलिया से करीब 300 से 400 मीटर दूर झाड़ियों में फंसा हुआ मिला, जबकि उसकी बाइक पास के एक गड्ढे में बरामद हुई है। गहोरा निवासी राहुल दीक्षित, पिता रामकृष्ण दीक्षित, मंगलवार को अपने काम से ईसागढ़ आया था। लौटते समय रात में गहोरा गांव की पुलिया पर तेज पानी का बहाव था, जिससे पुलिस ने रास्ता बंद करने के लिए बैरिकेड लगा दिया था। सभी लोगों को वैकल्पिक रास्ते से भेजा जा रहा था। राहुल पास के एक पेट्रोल पंप पर रुका हुआ था और उसने यह बात परिजनों को भी बता दी थी। लेकिन जब वह सुबह तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। खुला मिला बैरिकेड, फिर शुरू हुई तलाश
सुबह जब पुलिया पर जाकर देखा गया तो पाया गया कि एक बैरिकेड नीचे गिरा हुआ था, जिससे आशंका हुई कि राहुल उसी रास्ते से निकलने की कोशिश में पानी में बह गया होगा। इसके बाद परिजनों और पुलिस ने मौके पर नाले में तलाशी अभियान शुरू किया। लोहे की जाल में फंसी बाइक, झाड़ियों में मिला शव
बचाव टीम ने लोहे के तारों का जाल डालकर खोजबीन शुरू की, जिसमें राहुल की बाइक फंसी हुई मिली। कुछ दूर आगे झाड़ियों में राहुल का शव भी बरामद हो गया। शव को ईसागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस और प्रशासन ने तेज बारिश या नाले-पुलियों पर पानी बहने के दौरान लोगों से सतर्क रहने और जोखिम न उठाने की अपील की है, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।