बारिश से निर्माण कार्यो की खुली पोल, अचानक धंस गई लिंक रोड की सड़क, तेज रफ्तार कार का चक्का फंसा

बिलासपुर मानसून आने के बाद लगातार हो रही बारिश से नगर निगम के निर्माण कार्यो...

बारिश से निर्माण कार्यो की खुली पोल, अचानक धंस गई लिंक रोड की सड़क,  तेज रफ्तार कार का चक्का फंसा

बिलासपुर
मानसून आने के बाद लगातार हो रही बारिश से नगर निगम के निर्माण कार्यो की पोल खुलने लगी है। घटिया निर्माण की वजह से लिंक रोड में शुरुवाती बारिश में गड्ढे होने लगे हैं,  अचानक सड़क धंस गई और सुराग बनने से एक कार उसके चपेट में आ गया। जिससे सड़क दुर्घटना का शिकार होते हुए कार चालक बाल बाल बच गया।

अचानक सड़क के धसने से साफ है कि इस सड़क का निर्माण दोयम दर्जे का किया गया है। शनिवार की दोपहर गड्डा से भरे लिंक रोड में फिर एक घटना घट गई दोपहर लगभग डेढ़ बजे के आसपास श्रीकांत वर्मा मार्ग मोड़ के 100 मीटर पहले अचानक सड़क धस गई और एक कार का पहिया उसमें घुस गया। जिससे कार एक तरह उठ गई। समय रहते पीछे से आती हुई गाड़ियों का ब्रेक लग गया। अन्यथा पीछे से आती हुई कार सीधे पहिया फंसे वाले कार से टकराती तो चालक को गंभीर चोटे आती। इसके बाद आसपास के लोगों ने कार को गड्ढे से निकालकर, गड्ढे में पत्थर भरकर यातायात सामान्य किया।
 
साबित हो सकता है जानलेवा
जिस तरह से शहर की सड़कों की हालत खस्ताहाल हो रही है और जगह-जगह गड्ढे नजर आ रहे है, इससे यह तो साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में सड़क और भी उधड़ेगी, गड्ढों का आकार भी बढ़ेगा। इससे सड़क दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाएगी और ये गड्ढे और स्लीप खाती सड़के कभी भी किसी के लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं।

लिंक रोड की हालत है खराब
लिंक रोड की सड़क तेज गति से खस्ता हाल हो रही है। सड़क के उधेड़ने के साथ ही गड्ढे भी बढ़ते जा रहे है। यदि इस पर जल्द ही ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में शहरवासियों को इस सड़क का उपयोग करने में परेशानी होगी। वैसे भी लिंक रोड शहर के प्रमुख सड़क में से एक है, ऐसे में सुबह से ही इस सड़क पर यातायात का दबाव रहता है। सड़क को मरम्मत की आवश्यकता है।

शहर की हर सड़क में दिखने लगे गड्ढे
आलम यह है कि अब शहर की हर सड़क में गड्ढे नजर आने लगी है। सड़क का डामरीकरण भी सही तरीके से नहीं किया गया है। परिणाम स्वरूप भारी वाहन चलने और लगातार बारिश होने से ये सड़के भी उधड़ने लगी है। ऐसे में आने वाले कुछ ही दिनों में शहर में जगह-जगह खस्ताहाल सड़कें नजर आने लगेगी।