बासागुड़ा में फिर खेली गई खून की होली, दो की मौत एक घायल
बासागुड़ा में फिर खेली गई खून की होली, दो की मौत एक घायल
बीजापुर/रायपुर, 26 मार्च।देर से मिली जानकारी के अनुसार बासागुड़ा में नदी पार बस्ती में अज्ञात लोगों ने ग्रामीणों पर हमला किया । यह शाम 5 बजे की घटना बताई गई है।हमले में 2 की मौत एक गंभीर रूप से घायल हुआ है । चन्द्रीया मोडियम और अशोक भंडारी की मौके पर मौत हो गई। इन पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया ।एएसपी ने बताया कि घायल कारम रमेश का इलाज बासागुड़ा उपस्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बासागुड़ा थानाक्षेत्र की घटना।
बीजापुर/रायपुर, 26 मार्च।देर से मिली जानकारी के अनुसार बासागुड़ा में नदी पार बस्ती में अज्ञात लोगों ने ग्रामीणों पर हमला किया । यह शाम 5 बजे की घटना बताई गई है।हमले में 2 की मौत एक गंभीर रूप से घायल हुआ है । चन्द्रीया मोडियम और अशोक भंडारी की मौके पर मौत हो गई। इन पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया ।एएसपी ने बताया कि घायल कारम रमेश का इलाज बासागुड़ा उपस्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बासागुड़ा थानाक्षेत्र की घटना।