बिहार में फ़्लोर टेस्ट से पहले शाहनवाज़ हुसैन ने कहा- विपक्ष कितना भी हंगामा कर ले...
बिहार में फ़्लोर टेस्ट से पहले शाहनवाज़ हुसैन ने कहा- विपक्ष कितना भी हंगामा कर ले...
बिहार में सोमवार से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है और बजट पेश करने से पहले नीतीश कुमार को सदन में संख्याबल साबित करना होगा.
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बीती रात आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के आवास के बाहर सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया.
इन सबके बीच सोमवार को बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा है कि विपक्ष कुछ भी कर ले वो कुछ नहीं कर पाएगा और एनडीए की संख्या और बढ़ने वाली है.
उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा- नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू-बीजेपी और हम की एनडीए की सरकार बनेगी. हमारी संख्या जो एनडीए की वर्तमान संख्या से उससे ज़्यादा बढ़ने वाली है. विपक्ष कितना भी हंगामा कर ले कुछ भी होने वाला नहीं है.
जिस तरह से राजद के लोग विधायकों को पकड़ पकड़ कर रख रहे हैं उससे कुछ भी बदलने वाला नहीं है. बिहार में जंगल राज आने वाला नहीं है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम फ्लोर पर बहुमत साबित करेंगे.
सरकार बनाने के लिए 122 विधायकों के समर्थन की ज़रूरत होगी.
क्या कहता है संख्याबल
जेडीयू- 45
बीजेपी- 78
हम- 04
निर्दलीय- 1
विपक्ष में-
राजद- 79
कांग्रेस- 19
लेफ्ट- 16
एआईएमआईएम- 5
(bbc.com/hindi)
बिहार में सोमवार से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है और बजट पेश करने से पहले नीतीश कुमार को सदन में संख्याबल साबित करना होगा.
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बीती रात आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के आवास के बाहर सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया.
इन सबके बीच सोमवार को बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा है कि विपक्ष कुछ भी कर ले वो कुछ नहीं कर पाएगा और एनडीए की संख्या और बढ़ने वाली है.
उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा- नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू-बीजेपी और हम की एनडीए की सरकार बनेगी. हमारी संख्या जो एनडीए की वर्तमान संख्या से उससे ज़्यादा बढ़ने वाली है. विपक्ष कितना भी हंगामा कर ले कुछ भी होने वाला नहीं है.
जिस तरह से राजद के लोग विधायकों को पकड़ पकड़ कर रख रहे हैं उससे कुछ भी बदलने वाला नहीं है. बिहार में जंगल राज आने वाला नहीं है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम फ्लोर पर बहुमत साबित करेंगे.
सरकार बनाने के लिए 122 विधायकों के समर्थन की ज़रूरत होगी.
क्या कहता है संख्याबल
जेडीयू- 45
बीजेपी- 78
हम- 04
निर्दलीय- 1
विपक्ष में-
राजद- 79
कांग्रेस- 19
लेफ्ट- 16
एआईएमआईएम- 5
(bbc.com/hindi)