राज्य रजत जयंती-अल्टाटेक कुकुरदी सीमेंट संयंत्र में श्रमवीर स्वास्थ्य जांच शिविर
राज्य रजत जयंती-अल्टाटेक कुकुरदी सीमेंट संयंत्र में श्रमवीर स्वास्थ्य जांच शिविर
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 सितम्बर। रजत जयंती वर्ष 2025-26 के उपलक्ष्य में श्रम विभाग द्वारा जिले में श्रमवीर स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का उद्देश्य श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच करना एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण करना है, जिससे श्रमिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़े और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकें।
श्रम पदाधिकारी बलौदाबाजार सुरज कुमार के उपस्थिति में 15 सितम्बर को अल्ट्राटेक कुकुरदी सीमेंट वर्कर्ट्स, के परिसर में श्रमवीर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में समाचार लिखे जाने तक 207 श्रमिकों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ लिया, जिसमें नि:शुल्क परामर्श एवं नि:शुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। अल्ट्राटेक प्रबंधन की ओर से यह कार्यक्रम यूनिट हेड पवन कुलकर्णी के नेतृत्व में तथा प्रतीक भटनागर (एफएच-एचआर) एवं अंतर्यामी सामल (डीएच-ईआर) व बलराम सिंग भाटी (डीएच-एडमिन) के संचालन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
शिविर में मोबाइल मेडिकल यूनिट बलौदाबाजार, ईएसआईसी बलौदाबाजार, एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसदा की टीमों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
मोबाइल मेडिकल यूनिट बलौदाबाजार से उपस्थित डॉ. मेघदीप, शुभम यादव (लैब टेक्नीशियन), लोचन वर्मा, योगिता जायसवाल (नर्स) ईएसआईसी बलौदाबाजार से डॉ. कुलवंत तिर्की, स्टाफ नर्स पोलाश्या बंजारे, ड्रेसर महेन्द्र कुमार वर्मा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसदा से डॉ. अविनाश केशरवानी, रोहित वर्मा, कुमारी हर्षिता, दिनेश साहू, तुषार टंडन, अमरनाथ साहू, निक दास कोसरिया, श्रीसीमेंट संयंत्र से डॉ. चंचला वं टीम ने भाग लिया व नुवोको सीमेंट संयंत्र रिसदा से डॉक्टर कमलेश विश्वास वं अंजोर दास ने भाग लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ईआर विभाग से संतोष कुमार, अरुण, कुलदीप, मेघा, अजीत, एवं लखेश्वर ध्रुव, एडमिन विभाग से बृजेश दुबे, संजीव सिंग, समरजित, रामधिर, वं टिकेश्वर यदु आदि का विशेष सहयोग रहा।
अल्ट्राटेक प्रबंधन ने सभी प्रतिभागी संस्थानों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 सितम्बर। रजत जयंती वर्ष 2025-26 के उपलक्ष्य में श्रम विभाग द्वारा जिले में श्रमवीर स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का उद्देश्य श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच करना एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण करना है, जिससे श्रमिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़े और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकें।
श्रम पदाधिकारी बलौदाबाजार सुरज कुमार के उपस्थिति में 15 सितम्बर को अल्ट्राटेक कुकुरदी सीमेंट वर्कर्ट्स, के परिसर में श्रमवीर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में समाचार लिखे जाने तक 207 श्रमिकों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ लिया, जिसमें नि:शुल्क परामर्श एवं नि:शुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। अल्ट्राटेक प्रबंधन की ओर से यह कार्यक्रम यूनिट हेड पवन कुलकर्णी के नेतृत्व में तथा प्रतीक भटनागर (एफएच-एचआर) एवं अंतर्यामी सामल (डीएच-ईआर) व बलराम सिंग भाटी (डीएच-एडमिन) के संचालन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
शिविर में मोबाइल मेडिकल यूनिट बलौदाबाजार, ईएसआईसी बलौदाबाजार, एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसदा की टीमों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
मोबाइल मेडिकल यूनिट बलौदाबाजार से उपस्थित डॉ. मेघदीप, शुभम यादव (लैब टेक्नीशियन), लोचन वर्मा, योगिता जायसवाल (नर्स) ईएसआईसी बलौदाबाजार से डॉ. कुलवंत तिर्की, स्टाफ नर्स पोलाश्या बंजारे, ड्रेसर महेन्द्र कुमार वर्मा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसदा से डॉ. अविनाश केशरवानी, रोहित वर्मा, कुमारी हर्षिता, दिनेश साहू, तुषार टंडन, अमरनाथ साहू, निक दास कोसरिया, श्रीसीमेंट संयंत्र से डॉ. चंचला वं टीम ने भाग लिया व नुवोको सीमेंट संयंत्र रिसदा से डॉक्टर कमलेश विश्वास वं अंजोर दास ने भाग लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ईआर विभाग से संतोष कुमार, अरुण, कुलदीप, मेघा, अजीत, एवं लखेश्वर ध्रुव, एडमिन विभाग से बृजेश दुबे, संजीव सिंग, समरजित, रामधिर, वं टिकेश्वर यदु आदि का विशेष सहयोग रहा।
अल्ट्राटेक प्रबंधन ने सभी प्रतिभागी संस्थानों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।