राव, साहू से मिले वन कर्मचारी

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 10 अक्टूबर। वन कर्मचारी संघ के नव निर्वाचित प्रदेशअध्यक्ष अजित दुबे के नेतृत्व में पीसीसीफ वन बल प्रमुख व्ही श्रीनिवास राव और लघु वनउपोज संघ के एमडी अनिल साहू से भेंट की। इस दौरान दोनों अफसरों ने निर्वाचन पर बधाई दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने संघ की मांगों पर भी चर्चा की। एच बी शास्त्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मूलचंद शर्मा, सुजीत रंगारी,अखंड प्रताप तिवारी, संतोष सामंत राय, पवन पिल्लै, वेद प्रकाश शर्मा, लोक मणि त्रिपाठी, हरीश कोडपी, मनीष कुशवाहा, शिरीष भट्ट, सुनील पटले, जोसफ मसीह, अजय नागवंशी, दुष्यंत गोस्वामी आदि भी से शामिल थे। दुबे अपनी नई कार्यकारिणी इसी सप्ताह गठित करेंगे। वन विभाग ने कैम्पा फंड से 65 नए महिंद्रा वाहन खरीदेडिलीवरी भी वन विभाग ने कैम्पा फंड से 65 नई महिंद्रा खरीदा है। ये वाहन कल डीलर से डिलीवर किए जाएंगे। इसके लिए डीएफओ ने सभी रेंजर से ड्राइवर की व्यवस्था करने कहा है । ये वाहन स्ट्राइक फोर्स के लिए खरीदना बताया गया है। इनमें सर्वाधिक 27 बिलासपुर वन वृत्त, सरगुजा 20, रायपुर 18, कांकेर 14 और दुर्ग को 8 वाहन दिए जाएंगे । कुल 100 वाहन खरीदे जाएंगे । सभी क्षेत्रीय डीएफओ से कहा गया है कि वाहनों की डिलीवरी लेने अपने ड्राइवर 14 अक्टूबर को पंडरी वन परिसर भेजे। बता दें कि कैम्पा मद, काटे गए जंगलों के स्थान पर नए वन विकसित करने के लिए दिया जाता है। इसमें तीन सौ करोड़ तक की बड़ी राशि केंद्र से मिलता है। और एक ही डिस्ट्रीब्यूटर से खरीदे जाने को लेकर भी विभाग में अनियमितता, भ्रष्टाचार और कमीशन के आरोप लगाए जा रहे हैं ।

राव, साहू से मिले वन कर्मचारी
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 10 अक्टूबर। वन कर्मचारी संघ के नव निर्वाचित प्रदेशअध्यक्ष अजित दुबे के नेतृत्व में पीसीसीफ वन बल प्रमुख व्ही श्रीनिवास राव और लघु वनउपोज संघ के एमडी अनिल साहू से भेंट की। इस दौरान दोनों अफसरों ने निर्वाचन पर बधाई दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने संघ की मांगों पर भी चर्चा की। एच बी शास्त्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मूलचंद शर्मा, सुजीत रंगारी,अखंड प्रताप तिवारी, संतोष सामंत राय, पवन पिल्लै, वेद प्रकाश शर्मा, लोक मणि त्रिपाठी, हरीश कोडपी, मनीष कुशवाहा, शिरीष भट्ट, सुनील पटले, जोसफ मसीह, अजय नागवंशी, दुष्यंत गोस्वामी आदि भी से शामिल थे। दुबे अपनी नई कार्यकारिणी इसी सप्ताह गठित करेंगे। वन विभाग ने कैम्पा फंड से 65 नए महिंद्रा वाहन खरीदेडिलीवरी भी वन विभाग ने कैम्पा फंड से 65 नई महिंद्रा खरीदा है। ये वाहन कल डीलर से डिलीवर किए जाएंगे। इसके लिए डीएफओ ने सभी रेंजर से ड्राइवर की व्यवस्था करने कहा है । ये वाहन स्ट्राइक फोर्स के लिए खरीदना बताया गया है। इनमें सर्वाधिक 27 बिलासपुर वन वृत्त, सरगुजा 20, रायपुर 18, कांकेर 14 और दुर्ग को 8 वाहन दिए जाएंगे । कुल 100 वाहन खरीदे जाएंगे । सभी क्षेत्रीय डीएफओ से कहा गया है कि वाहनों की डिलीवरी लेने अपने ड्राइवर 14 अक्टूबर को पंडरी वन परिसर भेजे। बता दें कि कैम्पा मद, काटे गए जंगलों के स्थान पर नए वन विकसित करने के लिए दिया जाता है। इसमें तीन सौ करोड़ तक की बड़ी राशि केंद्र से मिलता है। और एक ही डिस्ट्रीब्यूटर से खरीदे जाने को लेकर भी विभाग में अनियमितता, भ्रष्टाचार और कमीशन के आरोप लगाए जा रहे हैं ।