राहुल गांधी ने लिखा- कांग्रेस दो क्रांतिकारी कदम उठाने जा रही है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख मोदी सरकार को घेरा है. राहुल गांधी के सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा गया, देश को मज़बूत बनाने की दिशा में कांग्रेस दो क्रांतिकारी कदम उठाने जा रही है. पहला कदम है जातिगत जनगणना, जो देश का एक्स-रे होगा. दूसरा कदम धन-संसाधन की मैपिंग है, जिससे पता चल जाएगा कि किसके पास क्या है और कितना है. राहुल गांधी ने लिखा, दो तिहाई वंचित आबादी को देश की तरक्की का भागीदार बनाए बिना भारत की समृद्धि असंभव है. कांग्रेस भारत बनाने वालों के साथ न्याय कर एक सशक्त और समृद्ध भारत की नींव रखेगी. मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने लिखा, नरेंद्र मोदी के हिंदुस्तान में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और सामान्य वर्ग के गरीबों की कोई जगह नहीं है. देश के बजट के हर 100 रुपये में दो तिहाई आबादी का हिस्सा सिर्फ 6 रुपये है. इस वर्ग के साथ हो रहा भयंकर अन्याय देश को अंदर से खोखला बना रहा है. राहुल गांधी सोमवार को अमेठी के दौरे पर रहे. इस दौरान अमेठी में बीजेपी सांसद स्मृति इरानी भी मौजूद रहीं. स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को घेरते हुए लिखा, अमेठी में जो लोग विकास से भागते रहे, उनका गुस्सा आज गांधी परिवार की यात्रा में सूनी सड़कों में परिवर्तित हो गया. रायबरेली की सीट भी परिवार ने छोड़ दी. सूनी सड़कें चीखकर कह रही थीं कि अब गांधी खानदान से उनका कोई नाता नहीं.(bbc.com/hindi)

राहुल गांधी ने लिखा- कांग्रेस दो क्रांतिकारी कदम उठाने जा रही है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख मोदी सरकार को घेरा है. राहुल गांधी के सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा गया, देश को मज़बूत बनाने की दिशा में कांग्रेस दो क्रांतिकारी कदम उठाने जा रही है. पहला कदम है जातिगत जनगणना, जो देश का एक्स-रे होगा. दूसरा कदम धन-संसाधन की मैपिंग है, जिससे पता चल जाएगा कि किसके पास क्या है और कितना है. राहुल गांधी ने लिखा, दो तिहाई वंचित आबादी को देश की तरक्की का भागीदार बनाए बिना भारत की समृद्धि असंभव है. कांग्रेस भारत बनाने वालों के साथ न्याय कर एक सशक्त और समृद्ध भारत की नींव रखेगी. मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने लिखा, नरेंद्र मोदी के हिंदुस्तान में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और सामान्य वर्ग के गरीबों की कोई जगह नहीं है. देश के बजट के हर 100 रुपये में दो तिहाई आबादी का हिस्सा सिर्फ 6 रुपये है. इस वर्ग के साथ हो रहा भयंकर अन्याय देश को अंदर से खोखला बना रहा है. राहुल गांधी सोमवार को अमेठी के दौरे पर रहे. इस दौरान अमेठी में बीजेपी सांसद स्मृति इरानी भी मौजूद रहीं. स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को घेरते हुए लिखा, अमेठी में जो लोग विकास से भागते रहे, उनका गुस्सा आज गांधी परिवार की यात्रा में सूनी सड़कों में परिवर्तित हो गया. रायबरेली की सीट भी परिवार ने छोड़ दी. सूनी सड़कें चीखकर कह रही थीं कि अब गांधी खानदान से उनका कोई नाता नहीं.(bbc.com/hindi)