शाजापुर में श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन:मुरलीधर कृपा परिसर-कमला मंडपम में डॉ. रामानंददास जी ने दिए प्रवचन

उज्जैन रोड स्थित मुरलीधर कृपा परिसर-कमला मंडपम में श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का वाचन श्री राम जन्मभूमि, अयोध्या के प्रतिष्ठित व्यास-संतशिरोमणि, विद्वान जगद्गुरु रामानंदाचार्य वंशावतंस पं. डॉ. रामानंददास जी के मुखारविंद से हो रहा है। शुक्रवार को पांच दिवसीय कथा के अंतर्गत संतशिरोमणि ने प्रवचन देते हुए कहा कि नाप-जप से भगवान श्रीकृष्ण की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि आडंबर और दिखावा भगवान को पसंद नहीं है। सुदामा चरित्र से सीख और समाज को समानता का संदेश कथा के दौरान सुदामा चरित्र का उल्लेख करते हुए संत ने मित्रता की मिसाल और समाज में समानता का संदेश प्रस्तुत किया। उन्होंने भक्तों को समझाया कि श्रीमद् भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार होता है। कथा करवाने वाले व्यक्ति भी पुण्य के भागी बनते हैं। इस अवसर पर मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल के मैनेजर दिनेश यादव, मुकेश गर्ग, दिलीप भावसार, वकील प्रफुल्ल पाठक, नितिन लोधी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

शाजापुर में श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन:मुरलीधर कृपा परिसर-कमला मंडपम में डॉ. रामानंददास जी ने दिए प्रवचन
उज्जैन रोड स्थित मुरलीधर कृपा परिसर-कमला मंडपम में श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का वाचन श्री राम जन्मभूमि, अयोध्या के प्रतिष्ठित व्यास-संतशिरोमणि, विद्वान जगद्गुरु रामानंदाचार्य वंशावतंस पं. डॉ. रामानंददास जी के मुखारविंद से हो रहा है। शुक्रवार को पांच दिवसीय कथा के अंतर्गत संतशिरोमणि ने प्रवचन देते हुए कहा कि नाप-जप से भगवान श्रीकृष्ण की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि आडंबर और दिखावा भगवान को पसंद नहीं है। सुदामा चरित्र से सीख और समाज को समानता का संदेश कथा के दौरान सुदामा चरित्र का उल्लेख करते हुए संत ने मित्रता की मिसाल और समाज में समानता का संदेश प्रस्तुत किया। उन्होंने भक्तों को समझाया कि श्रीमद् भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार होता है। कथा करवाने वाले व्यक्ति भी पुण्य के भागी बनते हैं। इस अवसर पर मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल के मैनेजर दिनेश यादव, मुकेश गर्ग, दिलीप भावसार, वकील प्रफुल्ल पाठक, नितिन लोधी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।