शराब से भरी कार कहां से आई, कहां जा रही थी, पता नहीं...

गृहमंत्री से सामाजिक कार्यकर्ता करेंगे शिकायत, कांग्रेस भी आंदोलन के मूड में छत्तीसगढ़ संवाददाता बेमेतरा, 15 सितंबर। बेरला थाने के पास सांकरा रोड पर अवैध शराब परिवहन करते पलटी कार से शराब बरामद कर कार्रवाई तो कर दी गई। मगर मामले में मुख्य आरोपी व आबकारी विभाग के अधिकारी व बेरला थाना स्टाफ पर कार्रवाई को लेकर जल्द ही सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा सबूतों के साथ गृहमंत्री को शिकायत की जाएगी। आरोप है कि मामले में बेमेतरा आबकारी विभाग के अधिकारी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करते नजर आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बेरला शराब भ_ी से आबकारी व बेरला पुलिस के कुछ आरक्षकों के संरक्षण में भ्रष्टाचार कर खेला किया जा रहा था। मामले मे बेरला थाने के कुछ आरक्षकों की मिलीभगत तक बड़े पैमाने पर शराब तस्करी में योगदान की चर्चा है। मामले में आईजी से जल्द शिकायत हो सकती है। शराब की बोतल में बैच मामले में जब्त की गई शराब की बोतल में बैच नंबर अंकित है, जिससे शराब कहां से निकली पता लगाना आसान है। मगर आबकारी विभाग के अधिकारी अपने विभाग के अधिकारियों को बचाने में दिख रहे हैं। सीसीटीवी कैमरों से भी पता चल जाएगा कि शराब कहां की है। भिंभौरी के ढाबों में हो रही शराब की खपत मामले में जानकारी मिल रही है कि भिभौरी क्षेत्र में अवैध शराब को खपाया जा रहा है। स्थानीय ढाबों व होटलों मे पहले मिलीभगत कर शराब पहुंचा दी जाती है। उसके बाद ऊंचे दामों पर बेचकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। 11 सितंबर को जो गाड़ी पलटी थी, वह भी वहीं जा रही थी। शराब में बैच नं. भी है अंकित सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि बेरला शराब भ_ी से ही शराब कोचियों को सप्लाई की जा रही थी। शराब मे बैच नंबर भी है। मगर आबकारी विभाग मौन है। जिला आबकारी अधिकारी पलक नाथ को मामले की जानकारी के लिए कॉल किया गया तो साहब ने फोन रिसीव नहीं किया। अपराध का गढ़ बन रहा बेरला क्षेत्र - छाबड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीश छाबड़ा का कहना है कि बेरला क्षेत्र लगातार अपराध का गढ़ बन रहा है। कार्रवाई के नाम से भ्रष्टाचार किया जा रहा है। दिनदहाड़े थाने के पास शराब से भरी गाड़ी पलट जाती है। थाने वालों को पता नहीं कि ऐसा नहीं हो सकता। जिमेदारों पर कार्रवाई के लिए जल्द आंदोलन किया जाएगा।

शराब से भरी कार कहां से आई, कहां जा रही थी, पता नहीं...
गृहमंत्री से सामाजिक कार्यकर्ता करेंगे शिकायत, कांग्रेस भी आंदोलन के मूड में छत्तीसगढ़ संवाददाता बेमेतरा, 15 सितंबर। बेरला थाने के पास सांकरा रोड पर अवैध शराब परिवहन करते पलटी कार से शराब बरामद कर कार्रवाई तो कर दी गई। मगर मामले में मुख्य आरोपी व आबकारी विभाग के अधिकारी व बेरला थाना स्टाफ पर कार्रवाई को लेकर जल्द ही सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा सबूतों के साथ गृहमंत्री को शिकायत की जाएगी। आरोप है कि मामले में बेमेतरा आबकारी विभाग के अधिकारी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करते नजर आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बेरला शराब भ_ी से आबकारी व बेरला पुलिस के कुछ आरक्षकों के संरक्षण में भ्रष्टाचार कर खेला किया जा रहा था। मामले मे बेरला थाने के कुछ आरक्षकों की मिलीभगत तक बड़े पैमाने पर शराब तस्करी में योगदान की चर्चा है। मामले में आईजी से जल्द शिकायत हो सकती है। शराब की बोतल में बैच मामले में जब्त की गई शराब की बोतल में बैच नंबर अंकित है, जिससे शराब कहां से निकली पता लगाना आसान है। मगर आबकारी विभाग के अधिकारी अपने विभाग के अधिकारियों को बचाने में दिख रहे हैं। सीसीटीवी कैमरों से भी पता चल जाएगा कि शराब कहां की है। भिंभौरी के ढाबों में हो रही शराब की खपत मामले में जानकारी मिल रही है कि भिभौरी क्षेत्र में अवैध शराब को खपाया जा रहा है। स्थानीय ढाबों व होटलों मे पहले मिलीभगत कर शराब पहुंचा दी जाती है। उसके बाद ऊंचे दामों पर बेचकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। 11 सितंबर को जो गाड़ी पलटी थी, वह भी वहीं जा रही थी। शराब में बैच नं. भी है अंकित सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि बेरला शराब भ_ी से ही शराब कोचियों को सप्लाई की जा रही थी। शराब मे बैच नंबर भी है। मगर आबकारी विभाग मौन है। जिला आबकारी अधिकारी पलक नाथ को मामले की जानकारी के लिए कॉल किया गया तो साहब ने फोन रिसीव नहीं किया। अपराध का गढ़ बन रहा बेरला क्षेत्र - छाबड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीश छाबड़ा का कहना है कि बेरला क्षेत्र लगातार अपराध का गढ़ बन रहा है। कार्रवाई के नाम से भ्रष्टाचार किया जा रहा है। दिनदहाड़े थाने के पास शराब से भरी गाड़ी पलट जाती है। थाने वालों को पता नहीं कि ऐसा नहीं हो सकता। जिमेदारों पर कार्रवाई के लिए जल्द आंदोलन किया जाएगा।