स्कॉर्पियो से कुचले जाने से मजदूर की मौत:बेटे ने खेत मालिक पर हत्या करने का आरोप लगाया; खेत में सिंचाई करते समय घटना

हरदा के टिमरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत करताना चौकी के पास शुक्रवार रात एक हादसे में खेत पर काम कर रहे मजदूर की मौत हो गई। उसकी पहचान विक्रम केवट (45) निवासी हरदा के रूप में हुई। वह खेत में सिंचाई का कार्य कर रहा था। विक्रम के बेटे ललित केवट ने पुलिस को बताया कि खेत मालिक अनिल लाठी ने स्कॉर्पियो से उनके पिता को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल विक्रम को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी अनिल लाठी मौके से फरार हो गया। शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पीएम रिपोर्ट का इंतजार- पुलिस टिमरनी एसडीओपी आकांक्षा तलया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में स्कॉर्पियो का पहिया निकलने से हादसा होना सामने आया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। वहीं, आरोपी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद घटना की परिस्थितियां स्पष्ट होंगी।

स्कॉर्पियो से कुचले जाने से मजदूर की मौत:बेटे ने खेत मालिक पर हत्या करने का आरोप लगाया; खेत में सिंचाई करते समय घटना
हरदा के टिमरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत करताना चौकी के पास शुक्रवार रात एक हादसे में खेत पर काम कर रहे मजदूर की मौत हो गई। उसकी पहचान विक्रम केवट (45) निवासी हरदा के रूप में हुई। वह खेत में सिंचाई का कार्य कर रहा था। विक्रम के बेटे ललित केवट ने पुलिस को बताया कि खेत मालिक अनिल लाठी ने स्कॉर्पियो से उनके पिता को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल विक्रम को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी अनिल लाठी मौके से फरार हो गया। शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पीएम रिपोर्ट का इंतजार- पुलिस टिमरनी एसडीओपी आकांक्षा तलया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में स्कॉर्पियो का पहिया निकलने से हादसा होना सामने आया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। वहीं, आरोपी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद घटना की परिस्थितियां स्पष्ट होंगी।