सागर में बीडी अस्पताल में घुसा अजगर:स्नेक कैचर ने रेस्क्यू कर पकड़ा 8 फीट लंबा सांप, 35 किमी वजनी था

सागर के संजय ड्राइव से कनेरादेव जाने वाले रास्ते पर स्थित बीडी अस्पताल में देर रात अजगर घुस गया। परिसर में सांप देख हड़कंप मच गया। अस्पताल के चौकीदार समीर खान और फूलचंद माली ने तत्काल मामले का सूचना स्नेक कैचर बबलू पवार को दी। सूचना मिलते ही स्नेक कैचर बबलू टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अजगर अस्पताल परिसर में घूम रहा था। जिसे कुछ देर की मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया। स्नेक कैचर बबलू पवार ने बताया कि बीडी अस्पताल में अजगर घुस गया था। चौकीदार की सूचना पर मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर उसे पकड़ा है। रेस्क्यू में पकड़ाया अजगर करीब 8 फीट लंबा और 35 किलोग्राम वजनी था। अजगर को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा गया है।

सागर में बीडी अस्पताल में घुसा अजगर:स्नेक कैचर ने रेस्क्यू कर पकड़ा 8 फीट लंबा सांप, 35 किमी वजनी था
सागर के संजय ड्राइव से कनेरादेव जाने वाले रास्ते पर स्थित बीडी अस्पताल में देर रात अजगर घुस गया। परिसर में सांप देख हड़कंप मच गया। अस्पताल के चौकीदार समीर खान और फूलचंद माली ने तत्काल मामले का सूचना स्नेक कैचर बबलू पवार को दी। सूचना मिलते ही स्नेक कैचर बबलू टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अजगर अस्पताल परिसर में घूम रहा था। जिसे कुछ देर की मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया। स्नेक कैचर बबलू पवार ने बताया कि बीडी अस्पताल में अजगर घुस गया था। चौकीदार की सूचना पर मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर उसे पकड़ा है। रेस्क्यू में पकड़ाया अजगर करीब 8 फीट लंबा और 35 किलोग्राम वजनी था। अजगर को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा गया है।