सीधी के बड़े होटलों में खाद्य विभाग की छापेमारी:जांच के लिए भेजे जा रहे सैंपल्स, रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
सीधी के बड़े होटलों में खाद्य विभाग की छापेमारी:जांच के लिए भेजे जा रहे सैंपल्स, रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
खाद्य विभाग की टीम लगातार सीधी के होटलों और डेयरी में छापेमारी की कार्यवाही कर सैंपल ले रही है। आज शनिवार को सुबह 10 बजे न्यू बस स्टैंड तिराहा क्षेत्र में दबिश कार्रवाई की गई। यहां संचालित दो बड़े होटलों की जांच-पड़ताल करने के साथ ही कारखानों की जांच भी करने के लिए टीम मौके पर पहुंची हुई थी। टीम ने कारखानों में तैयार हो रही मिठाइयों को कैसे बनाया जाता है और उसमें क्या सामग्री मिलाई जा रही है उसका बारीकी के साथ जायजा लिया। कुछ मिठाइयों के अपमिश्रित होने की आशंका पर टीम ने उनके सैंपल राज्य स्तरीय प्रयोगशाला भोपाल में जांच कराने के लिए भेजें। जांच के लिए भेजे जा रहे सैंपल भानु काम्प्लेक्स में संचालित श्री राजस्थान मिष्ठान भंडार के कारखाने से मगज लड्डू, चमचम, कुंदा खोया, काजू कतली, सोन पापड़ी के नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए। इसी तरह साधु श्री कॉम्प्लेक्स में संचालित जयश्री राजस्थान मिष्ठान भंडार के कारखाने से खोया, पेड़ा, मगज लड्डू, चमचम, काजू कतली के नमूने जांच के लिए गए। कलेक्टर की ओर से गठित संयुक्त टीम में नगर पालिका सीधी, खाद्य विभाग, राजस्व के साथ ही खाद्य औषधि प्रशासन विभाग का अमला शामिल है। टीम दीपावली के त्यौहार तक सीधी शहर में लगातार छापेमारी करते हुए होटलों और डेयरी प्रतिष्ठानों में मौजूद सामग्री की जांच-पड़ताल कर रही है। साथ ही यह भी हिदायत दी जा रही है कि यदि अपमिश्रित खाद्य सामग्री प्रयोगशाला जांच में पाई गई तो संबंधित कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराने के लिए मामला पंजीबद्ध कर कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।
खाद्य विभाग की टीम लगातार सीधी के होटलों और डेयरी में छापेमारी की कार्यवाही कर सैंपल ले रही है। आज शनिवार को सुबह 10 बजे न्यू बस स्टैंड तिराहा क्षेत्र में दबिश कार्रवाई की गई। यहां संचालित दो बड़े होटलों की जांच-पड़ताल करने के साथ ही कारखानों की जांच भी करने के लिए टीम मौके पर पहुंची हुई थी। टीम ने कारखानों में तैयार हो रही मिठाइयों को कैसे बनाया जाता है और उसमें क्या सामग्री मिलाई जा रही है उसका बारीकी के साथ जायजा लिया। कुछ मिठाइयों के अपमिश्रित होने की आशंका पर टीम ने उनके सैंपल राज्य स्तरीय प्रयोगशाला भोपाल में जांच कराने के लिए भेजें। जांच के लिए भेजे जा रहे सैंपल भानु काम्प्लेक्स में संचालित श्री राजस्थान मिष्ठान भंडार के कारखाने से मगज लड्डू, चमचम, कुंदा खोया, काजू कतली, सोन पापड़ी के नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए। इसी तरह साधु श्री कॉम्प्लेक्स में संचालित जयश्री राजस्थान मिष्ठान भंडार के कारखाने से खोया, पेड़ा, मगज लड्डू, चमचम, काजू कतली के नमूने जांच के लिए गए। कलेक्टर की ओर से गठित संयुक्त टीम में नगर पालिका सीधी, खाद्य विभाग, राजस्व के साथ ही खाद्य औषधि प्रशासन विभाग का अमला शामिल है। टीम दीपावली के त्यौहार तक सीधी शहर में लगातार छापेमारी करते हुए होटलों और डेयरी प्रतिष्ठानों में मौजूद सामग्री की जांच-पड़ताल कर रही है। साथ ही यह भी हिदायत दी जा रही है कि यदि अपमिश्रित खाद्य सामग्री प्रयोगशाला जांच में पाई गई तो संबंधित कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराने के लिए मामला पंजीबद्ध कर कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।