समन्वय की कमी से दम तोड़ती सुविधा

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 12 फरवरी। अंतर्विभागीय या अंतर एजेंसी समन्वय की कमी से कोई सुविधा योजना कैसे दम तोड़ती है, इसका आंखों देखा उदाहरण है निगम की टायर किलर व्यवस्था। निगम ने रांग साइड एंट्री से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने शहर के तीन स्थानों पर ये किलर लगाए थे। और जल्द ही और चौराहो, तिराहे में लगाने की योजना थी। लेकिन यातायात सुरक्षा की जिम्मेदारी का दावा करने वाले एजेंसी ट्रैफिक पुलिस ने अपना हाथ खींच लिया। हालांकि इससे पहले ही नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों ने किलर से निपटने के तरीके इजाद कर लिए थे। और अब चोरी भी शुरू हो गई है।

समन्वय की कमी से दम तोड़ती सुविधा
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 12 फरवरी। अंतर्विभागीय या अंतर एजेंसी समन्वय की कमी से कोई सुविधा योजना कैसे दम तोड़ती है, इसका आंखों देखा उदाहरण है निगम की टायर किलर व्यवस्था। निगम ने रांग साइड एंट्री से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने शहर के तीन स्थानों पर ये किलर लगाए थे। और जल्द ही और चौराहो, तिराहे में लगाने की योजना थी। लेकिन यातायात सुरक्षा की जिम्मेदारी का दावा करने वाले एजेंसी ट्रैफिक पुलिस ने अपना हाथ खींच लिया। हालांकि इससे पहले ही नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों ने किलर से निपटने के तरीके इजाद कर लिए थे। और अब चोरी भी शुरू हो गई है।