सील होने से पहले होटल वंश के संचालक ने 450234 रूपए टैक्स भरा, शास्त्री बाजार में दुकान सील

रायपुर, 21 मार्च।जोन क्रमांक 4 राजस्व एवं बाजार विभाग की टीम ने जोन नम्बर 4केवार्ड नम्बर 35 मेंदुकान सील किया।वहीं सील बंद करने से पहले होटल संचालक ने रकम जमा कर दिया। होटल वंश पर दो वर्ष का 4.50 लाख का टैक्स बकाया था । निगम का अमला पहुंचते ही टैक्स जमा कर दिया। वहीं शास्त्री बाजार सब्जी मण्डी में दुकान सी /23 के बकायादार रितेश सोनकर द्वारा बकाया राशि 40000 रूपये अदा नहीं करने पर किये जाने पर स्थल पर राजस्व अधिकारी बलदाऊ वर्मा के नेतृत्व में सील किया। निगम के सभी 10 जोनों के राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिनबकाया राजस्व वसूली की जा रही है। सम्पूर्ण बकाया अदा नहीं करने पर सम्बंधित बड़े बकायादारों के विरुद्ध सीलबंदी, कुर्की की कार्यवाही की जा रही है।

सील होने से पहले होटल वंश के संचालक ने 450234 रूपए टैक्स भरा, शास्त्री बाजार में दुकान सील
रायपुर, 21 मार्च।जोन क्रमांक 4 राजस्व एवं बाजार विभाग की टीम ने जोन नम्बर 4केवार्ड नम्बर 35 मेंदुकान सील किया।वहीं सील बंद करने से पहले होटल संचालक ने रकम जमा कर दिया। होटल वंश पर दो वर्ष का 4.50 लाख का टैक्स बकाया था । निगम का अमला पहुंचते ही टैक्स जमा कर दिया। वहीं शास्त्री बाजार सब्जी मण्डी में दुकान सी /23 के बकायादार रितेश सोनकर द्वारा बकाया राशि 40000 रूपये अदा नहीं करने पर किये जाने पर स्थल पर राजस्व अधिकारी बलदाऊ वर्मा के नेतृत्व में सील किया। निगम के सभी 10 जोनों के राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिनबकाया राजस्व वसूली की जा रही है। सम्पूर्ण बकाया अदा नहीं करने पर सम्बंधित बड़े बकायादारों के विरुद्ध सीलबंदी, कुर्की की कार्यवाही की जा रही है।