सीहोर में जमीन विवाद में फायरिंग, 6 घायल; VIDEO:सरपंच-जीजा के बीच हुआ झगड़ा; एक को सीने-कंधे में लगी गोली, भोपाल रेफर

सीहोर के चींच गांव में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर सरपंच और उनके जीजा के बीच झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। इस दौरान लाठी-डंडों से भी हमला हुआ। इस घटना में दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए। शुक्रवार को इसका एक वीडियो भी सामने आया है। चींच गांव में सरपंच शिव पवार और उनके जीजा मनोहर पवार के बीच 22 डिसमिल जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। ये मामला अदालत में विचाराधीन है। अदालत ने दोनों पक्षों को विवादित जमीन पर न जाने की हिदायत दी थी। खेत पर तार फेंसिंग को लेकर हुआ विवाद घटना वाले दिन जीजा मनोहर पक्ष के संदीप द्वारा विवादित खेत पर तार फेंसिंग की जा रही थी। इसकी जानकारी मिलते ही सरपंच शिव पवार अपने बेटे मोहित, दीपांशु, भाई कैलाश, भांजा ब्रजमोहन और कमलेश पवार के साथ मौके पर पहुंचे। शिव ने फेंसिंग रोकने की कोशिश की, जिससे दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। जीजा के सीने और कंधे में लगी गोलियां विवाद के दौरान कैलाश पवार ने रिवॉल्वर से मनोहर पवार पर दो फायर कर दिए। गोलियां मनोहर के सीने और कंधे में लगी। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस झगड़े में मनोहर, संदीप, निर्भय, सतीश, शिव और मोहित घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल मनोहर पवार को भोपाल रेफर किया गया, जबकि शिव और मोहित को सीहोर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अब तक फरार हैं। एसडीओपी दीपक कपूर ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि अदालत के निर्देशों का उल्लंघन कर विवादित जमीन पर जाने के मामले की जांच की जा रही है।

सीहोर में जमीन विवाद में फायरिंग, 6 घायल; VIDEO:सरपंच-जीजा के बीच हुआ झगड़ा; एक को सीने-कंधे में लगी गोली, भोपाल रेफर
सीहोर के चींच गांव में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर सरपंच और उनके जीजा के बीच झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। इस दौरान लाठी-डंडों से भी हमला हुआ। इस घटना में दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए। शुक्रवार को इसका एक वीडियो भी सामने आया है। चींच गांव में सरपंच शिव पवार और उनके जीजा मनोहर पवार के बीच 22 डिसमिल जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। ये मामला अदालत में विचाराधीन है। अदालत ने दोनों पक्षों को विवादित जमीन पर न जाने की हिदायत दी थी। खेत पर तार फेंसिंग को लेकर हुआ विवाद घटना वाले दिन जीजा मनोहर पक्ष के संदीप द्वारा विवादित खेत पर तार फेंसिंग की जा रही थी। इसकी जानकारी मिलते ही सरपंच शिव पवार अपने बेटे मोहित, दीपांशु, भाई कैलाश, भांजा ब्रजमोहन और कमलेश पवार के साथ मौके पर पहुंचे। शिव ने फेंसिंग रोकने की कोशिश की, जिससे दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। जीजा के सीने और कंधे में लगी गोलियां विवाद के दौरान कैलाश पवार ने रिवॉल्वर से मनोहर पवार पर दो फायर कर दिए। गोलियां मनोहर के सीने और कंधे में लगी। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस झगड़े में मनोहर, संदीप, निर्भय, सतीश, शिव और मोहित घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल मनोहर पवार को भोपाल रेफर किया गया, जबकि शिव और मोहित को सीहोर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अब तक फरार हैं। एसडीओपी दीपक कपूर ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि अदालत के निर्देशों का उल्लंघन कर विवादित जमीन पर जाने के मामले की जांच की जा रही है।