हनुमान टौरिया में लगा नेत्र परीक्षण शिविर:500 मरीजों की जांच कर 175 मरीज को ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा

मंगलवार को शहर के हनुमान टौरिया पर एक दिवसीय निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चलस। इस दौरान 500 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर 175 मरीज को ऑपरेशन के लिए चार बस से चित्रकूट भेजा गया। समिति के सदस्य गिरजा पाटकर ने बताया कि लगातार 14 वर्ष से संस्था यह आयाेजन कर रही है। इसमें अभी तक 1 लाख लोगों के परीक्षण और रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। जिन्हें फ्री इलाज, चश्मा और दवाएं दी गई है। इसमें 25 हजार से अधिक लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन हो चुके हैं। लोगों से हर महीने की 26 तारीख को फ्री इलाज करवाने की अपील की गई है। शिविर में सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट से आए डॉक्टर अरविंद मिश्रा, डॉ. प्रदीप मिश्रा और उनकी टीम ने 500 लोगों के आंखों की जांच कर उन्हें दवा और चश्मा वितरित किया। वहीं 175 मरीजों को चार बस से मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित कर चित्रकूट भेजा गया। यह रहे उपस्थित इस दौरान मुख्य अतिथि जिला हॉस्पिटल के सर्जन डॉक्टर मनोज चौधरी ने संस्था के कार्यों की सराहना की। आयोजन में सुरेंद्र अग्रवाल, सुनील असाटी, अर्चित असाटी, ऋचा, सुरभि, सुरेन्द्र अग्रवाल, राहुल असाटी, डीसी पाठक, एमएल विश्वकर्मा, गिरजा पाटकर, प्रभा वैध, लखन लाल सोनी, नारायण मिश्रा, लालू गुप्ता, डीसी पाठक, प्रिंस गुप्ता, मयंक, हर्ष राज वर्मा, संतोष नामदेव उपस्थित रहे

हनुमान टौरिया में लगा नेत्र परीक्षण शिविर:500 मरीजों की जांच कर 175 मरीज को ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा
मंगलवार को शहर के हनुमान टौरिया पर एक दिवसीय निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चलस। इस दौरान 500 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर 175 मरीज को ऑपरेशन के लिए चार बस से चित्रकूट भेजा गया। समिति के सदस्य गिरजा पाटकर ने बताया कि लगातार 14 वर्ष से संस्था यह आयाेजन कर रही है। इसमें अभी तक 1 लाख लोगों के परीक्षण और रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। जिन्हें फ्री इलाज, चश्मा और दवाएं दी गई है। इसमें 25 हजार से अधिक लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन हो चुके हैं। लोगों से हर महीने की 26 तारीख को फ्री इलाज करवाने की अपील की गई है। शिविर में सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट से आए डॉक्टर अरविंद मिश्रा, डॉ. प्रदीप मिश्रा और उनकी टीम ने 500 लोगों के आंखों की जांच कर उन्हें दवा और चश्मा वितरित किया। वहीं 175 मरीजों को चार बस से मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित कर चित्रकूट भेजा गया। यह रहे उपस्थित इस दौरान मुख्य अतिथि जिला हॉस्पिटल के सर्जन डॉक्टर मनोज चौधरी ने संस्था के कार्यों की सराहना की। आयोजन में सुरेंद्र अग्रवाल, सुनील असाटी, अर्चित असाटी, ऋचा, सुरभि, सुरेन्द्र अग्रवाल, राहुल असाटी, डीसी पाठक, एमएल विश्वकर्मा, गिरजा पाटकर, प्रभा वैध, लखन लाल सोनी, नारायण मिश्रा, लालू गुप्ता, डीसी पाठक, प्रिंस गुप्ता, मयंक, हर्ष राज वर्मा, संतोष नामदेव उपस्थित रहे