चार जुआरी पकड़ाए

छत्तीसगढ़ संवाददाता भिलाई नगर, 16 फरवरी। पुरानी भिलाई अंतर्गत बंधवा तालाब किनारे जुआ खेल रहे 4 लोगों को पुलिस ने धरदबोचा। पुरानी भिलाई थाना प्रभारी ने बताया कि कल शाम कुछ लोग ताश पत्ती से रूपये पैसे का हार जीत का बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस टीम पहुंचते ही वहां अफरा तफरी मची, कुछ लोग भाग गए। पकड़े गए आरोपियों में नंदकुमार साहू भिलाई-3, धनेश्वर डहरिया भिलाई-3, सोबु निषाद , शुभम यादव भिलाई-3 को फड़, 52 पत्ती ताश और 1740 रूपये नगद समेत गिरफ्तार किया गया है।

चार जुआरी पकड़ाए
छत्तीसगढ़ संवाददाता भिलाई नगर, 16 फरवरी। पुरानी भिलाई अंतर्गत बंधवा तालाब किनारे जुआ खेल रहे 4 लोगों को पुलिस ने धरदबोचा। पुरानी भिलाई थाना प्रभारी ने बताया कि कल शाम कुछ लोग ताश पत्ती से रूपये पैसे का हार जीत का बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस टीम पहुंचते ही वहां अफरा तफरी मची, कुछ लोग भाग गए। पकड़े गए आरोपियों में नंदकुमार साहू भिलाई-3, धनेश्वर डहरिया भिलाई-3, सोबु निषाद , शुभम यादव भिलाई-3 को फड़, 52 पत्ती ताश और 1740 रूपये नगद समेत गिरफ्तार किया गया है।