जादू से बने तेलीबांधा सौंदर्यीकरण की जांच के लिए कमेटी बनी

रायपुर, 9 मार्च। तेलीबांधा से वीआईपीरोड चौक तक बने डिवाइडर सौंदर्यीकरण के मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने कमेटी बना दी है । संभाग आयुक्त की अध्यक्षता वाली टीम करेगी मामले की जांच करेगी। इसमें अपर कलेक्टर, मुख्य अभियंता, संयुक्त संचालक शामिल होंगे। कांग्रेस शासन काल में डिवाइडर निर्माण में भष्ट्राचार का खुलासा हुआ था। विधानसभा के बजट सत्र मेंं पूर्व मंत्री राजेश मूणत और अजय चंद्राकर ने इसे उठाया था। तब डिप्टी सीएम नगरीय प्रशासन अरूण साव ने कहा था कि यह कार्य किसने किया पता नहीं,जादू से बन गई । और जांच की घोषणा की थी।

जादू से बने तेलीबांधा सौंदर्यीकरण की जांच के लिए कमेटी बनी
रायपुर, 9 मार्च। तेलीबांधा से वीआईपीरोड चौक तक बने डिवाइडर सौंदर्यीकरण के मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने कमेटी बना दी है । संभाग आयुक्त की अध्यक्षता वाली टीम करेगी मामले की जांच करेगी। इसमें अपर कलेक्टर, मुख्य अभियंता, संयुक्त संचालक शामिल होंगे। कांग्रेस शासन काल में डिवाइडर निर्माण में भष्ट्राचार का खुलासा हुआ था। विधानसभा के बजट सत्र मेंं पूर्व मंत्री राजेश मूणत और अजय चंद्राकर ने इसे उठाया था। तब डिप्टी सीएम नगरीय प्रशासन अरूण साव ने कहा था कि यह कार्य किसने किया पता नहीं,जादू से बन गई । और जांच की घोषणा की थी।