ट्रैक्टर से बैटरी चोरी, सीसी कैमरे में चोर कैद

छत्तीसगढ़ संवाददाता बेमेतरा, 6 मार्च। संबलपुर में 9 माह पूर्व हुए जिस ट्रेक्टर से बैटरी चोरी हुई थी उसी ट्रेक्टर से रविवार की दरम्यानी रात बैटरी चोरी करते चोरों की करतूत सीसी कैमरे में कैद हुई है। मामला नांदघाट थाना के ग्राम संबलपुर का है। साहू पारा निवासी राघवेंद्र साहू के घर के सामने खड़ी ट्रेक्टर से सुबह लगभग साढ़े चार बजे तीन चोर बैटरी निकालते कैमरे में कैद हुए हैं। साहू ने इसकी सूचना नादघाट पुलिस को दी है। 9 माह पहले इसी जगह से दो ट्रेक्टर एक पिकअप से बैटरी पार होने के बाद किसान ने कैमरा लगवाया था। संबलपुर में इस घटना के कोई पखवाड़े भर पहले खड़ी हाइवा से डीजल चोरी हुई है जिसकी लिखित शिकायत नवागढ़ के हाईवा मालिक ने की है। जानकारों की माने तो कुरा के आसपास के ग्राम पक्षी विहार की जगह 52 पत्ती विहार करने वालों के लिए सुरक्षित हो गया है।

ट्रैक्टर से बैटरी चोरी, सीसी कैमरे  में चोर कैद
छत्तीसगढ़ संवाददाता बेमेतरा, 6 मार्च। संबलपुर में 9 माह पूर्व हुए जिस ट्रेक्टर से बैटरी चोरी हुई थी उसी ट्रेक्टर से रविवार की दरम्यानी रात बैटरी चोरी करते चोरों की करतूत सीसी कैमरे में कैद हुई है। मामला नांदघाट थाना के ग्राम संबलपुर का है। साहू पारा निवासी राघवेंद्र साहू के घर के सामने खड़ी ट्रेक्टर से सुबह लगभग साढ़े चार बजे तीन चोर बैटरी निकालते कैमरे में कैद हुए हैं। साहू ने इसकी सूचना नादघाट पुलिस को दी है। 9 माह पहले इसी जगह से दो ट्रेक्टर एक पिकअप से बैटरी पार होने के बाद किसान ने कैमरा लगवाया था। संबलपुर में इस घटना के कोई पखवाड़े भर पहले खड़ी हाइवा से डीजल चोरी हुई है जिसकी लिखित शिकायत नवागढ़ के हाईवा मालिक ने की है। जानकारों की माने तो कुरा के आसपास के ग्राम पक्षी विहार की जगह 52 पत्ती विहार करने वालों के लिए सुरक्षित हो गया है।