तीन वार्ड बॉय को 16 माह से नहीं मिला वेतन:कलेक्टर से शिकायत, महिला बोली- बेटे का लीवर खराब, कैसे कराएं इलाज

शिवपुरी के जिला अस्पताल में वार्ड बॉय के पद पर सेवाएं दे रही एक महिला और दो पुरषों को 16 माह से वेतन नहीं मिला है। इसकी शिकायत तीनों ने मंगलवार को ने कलेक्टर से की। उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग में वेतन की मांग को लेकर कई बार अर्जियां लगाई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। कैलाश कुशवाह, हरिशंकर कुशवाह, सुनीता भगत, जिला अस्पताल शिवपुरी में वार्ड बॉय के पद पर पदस्थ हैं। तीनों का सितंबर 2023 से आज दिनांक तक वेतन भुगतान नहीं हुआ है। कार्यालय प्रमुख सिविल सर्जन से इस संबंध में पूछे जाने पर उनके द्वारा बजट न होने की बात कहकर गोल-मोल जवाब दिया जाता रहा है। 16 माह से वेतन न मिलने से घर का खर्चा चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। कैलाश कुशवाह की मां ने बताया कि उसका बेटे का लीवर खराब है। पैसों के अभाव में सही इलाज तक नहीं करा पा रहे हैं। परिवार को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। वेतन भुगतान न होने के कारण परिवार कर्जे में डूबता जा रहा है, जबकि अस्पताल में 9 स्थाईकर्मी वार्ड बॉय पदस्थ हैं, जिनमें से 6 कर्मचारियों को दीपावली के दो दिन पूर्व लगभग 13 माह का वेतन भुगतान प्राप्त हुआ है, लेकिन तीन कर्मचारियों का आज दिनांक तक वेतन भुगतान नहीं किया गया है। इसी समस्या को लेकर आज वह कलेक्टर के पास पहुंचे हैं। इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन का कहना है कि बजट के आभाव में तीनों कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल सका है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और फाइनेंस डायरेक्टर को कई पत्र लिखे जा चुके हैं। प्रयास कर रहे हैं कि जल्द से जल्द तीनों कर्मचारियों को वेतन उपलब्ध हो सके।

तीन वार्ड बॉय को 16 माह से नहीं मिला वेतन:कलेक्टर से शिकायत, महिला बोली- बेटे का लीवर खराब, कैसे कराएं इलाज
शिवपुरी के जिला अस्पताल में वार्ड बॉय के पद पर सेवाएं दे रही एक महिला और दो पुरषों को 16 माह से वेतन नहीं मिला है। इसकी शिकायत तीनों ने मंगलवार को ने कलेक्टर से की। उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग में वेतन की मांग को लेकर कई बार अर्जियां लगाई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। कैलाश कुशवाह, हरिशंकर कुशवाह, सुनीता भगत, जिला अस्पताल शिवपुरी में वार्ड बॉय के पद पर पदस्थ हैं। तीनों का सितंबर 2023 से आज दिनांक तक वेतन भुगतान नहीं हुआ है। कार्यालय प्रमुख सिविल सर्जन से इस संबंध में पूछे जाने पर उनके द्वारा बजट न होने की बात कहकर गोल-मोल जवाब दिया जाता रहा है। 16 माह से वेतन न मिलने से घर का खर्चा चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। कैलाश कुशवाह की मां ने बताया कि उसका बेटे का लीवर खराब है। पैसों के अभाव में सही इलाज तक नहीं करा पा रहे हैं। परिवार को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। वेतन भुगतान न होने के कारण परिवार कर्जे में डूबता जा रहा है, जबकि अस्पताल में 9 स्थाईकर्मी वार्ड बॉय पदस्थ हैं, जिनमें से 6 कर्मचारियों को दीपावली के दो दिन पूर्व लगभग 13 माह का वेतन भुगतान प्राप्त हुआ है, लेकिन तीन कर्मचारियों का आज दिनांक तक वेतन भुगतान नहीं किया गया है। इसी समस्या को लेकर आज वह कलेक्टर के पास पहुंचे हैं। इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन का कहना है कि बजट के आभाव में तीनों कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल सका है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और फाइनेंस डायरेक्टर को कई पत्र लिखे जा चुके हैं। प्रयास कर रहे हैं कि जल्द से जल्द तीनों कर्मचारियों को वेतन उपलब्ध हो सके।