दूसरी संतान बेटी होने पर मिलेंगे छह हजार रुपए, जानें कैसे और कहां करना होगा आवेदन

 वाराणसी  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) का लाभ अब दूसरी संतान बेटी होने पर भी...

दूसरी संतान बेटी होने पर मिलेंगे छह हजार रुपए, जानें कैसे और कहां करना होगा आवेदन

 वाराणसी

 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) का लाभ अब दूसरी संतान बेटी होने पर भी मिलेगा। लाभार्थियों को छह हजार रुपए दिए जाएंगे।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और मिशन शक्ति के अन्तर्गत उपयोजना सामर्थ्य के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया है। योजना के अंतर्गत आंशिक बदलाव भी हुए हैं, जिसको अब पीएमएमवीवाई वर्जन 2.0 के नाम से जाना जाएगा।

नोडल अधिकारी व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिश्चंद्र मौर्या ने बताया कि लाभार्थियों के प्रपत्रों का अंकन नए पोर्टल पर यूआरएल pmmvy. nic. in पर किया जाएगा। पूर्व में लाभार्थियों को पांच हजार रुपये का भुगतान तीन किश्तों में किया जाता था।

उसमें पहली किश्त एक हजार गर्भ धारण के समय से पंजीकरण के बाद, दूसरी किश्त दो हजार रुपये प्रसव पूर्व जांच के बाद तथा तीसरी किस्त दो हजार रुपये बच्चे के जन्म के प्रमाण पत्र के बाद प्रदान की जाती थी। अब यह राशि दो किश्तों में दी जाएगी। गर्भधारण से शिशु के जन्म से 570 दिन के अन्दर योजना में पंजीकरण किया जाएगा।