धंवन्तरी मंदिर के लिए भूमिपूजन
धंवन्तरी मंदिर के लिए भूमिपूजन

धमधा, 1 जनवरी। नगर में धनवंतरी मंदिर का निर्माण के लिए भूमि पूजन गत दिनों सम्पन्न हुआ। पं. देवेन्द्र प्रसाद शर्मा ने विधि विधान से पूजन किया। कार्यक्रम में सुनीता राजीव गुप्ता,(अध्यक्ष नगर पंचायत धमधा),भूषण सोनीजी,एनके शर्मा, विष्णु ताम्रकार, पवन देवांगन, सत्यनारायण ताम्रकार, सुनीता जै , ज्योति जैन, अनिरूद्व ताम्रकार, प्रकाश चंदजी मेहता, विजया मेहताजी, डॉ. आशीष दानी बेमेतरा, नीतू साहू (विद्यालय प्रधानाचार्य), कमलेश साहू,डुलेश्वर प्रसाद, नेहा साहू, शुभांगी आदि एवं अन्य प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे । अंत में संस्था के सचिव डॉ. दिनेश साहू ने आभार व्यक्त किया।