छत्तीसगढ़ संवाददाता
कोंडागांव,15 सितंबर। कोंडागांव के ग्राम पंचायत बोरगांव में स्व. सुशांत सज्जल की स्मृति में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच वीर गुंडाधुर क्लब बनियागांव और जयगुरु वन बोरगांव के बीच खेला गया, जिसमें बनियागांव की टीम ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ, भिलाई के उपाध्यक्ष अशोक उसेंडी सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि इस अवसर पर मौजूद थे। इस प्रतियोगिता में जिले की कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था।
फाइनल मैच बेहद रोमांचक था, जो 90 मिनट के दो हाफ में खेला गया। दोनों ही टीमों ने 1-1 गोल किया, जिससे मैच बराबरी पर समाप्त हुआ। इसके बाद 15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम भी दिया गया, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी।
आखिरी फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। इसमें बनियागांव की टीम ने 4 गोल दागे, जबकि वन बोरगांव की टीम सिर्फ 3 गोल ही कर पाई। इस तरह, वीर गुंडाधुर क्लब ने 1 गोल के अंतर से जीत दर्ज की।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कोंडागांव,15 सितंबर। कोंडागांव के ग्राम पंचायत बोरगांव में स्व. सुशांत सज्जल की स्मृति में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच वीर गुंडाधुर क्लब बनियागांव और जयगुरु वन बोरगांव के बीच खेला गया, जिसमें बनियागांव की टीम ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ, भिलाई के उपाध्यक्ष अशोक उसेंडी सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि इस अवसर पर मौजूद थे। इस प्रतियोगिता में जिले की कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था।
फाइनल मैच बेहद रोमांचक था, जो 90 मिनट के दो हाफ में खेला गया। दोनों ही टीमों ने 1-1 गोल किया, जिससे मैच बराबरी पर समाप्त हुआ। इसके बाद 15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम भी दिया गया, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी।
आखिरी फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। इसमें बनियागांव की टीम ने 4 गोल दागे, जबकि वन बोरगांव की टीम सिर्फ 3 गोल ही कर पाई। इस तरह, वीर गुंडाधुर क्लब ने 1 गोल के अंतर से जीत दर्ज की।