शूटआउट के बाद अलर्ट पर पुलिस, आईजी की बैठक, बार-रेस्टारेंट में धमक

रायपुर, 12 फरवरी। शनिवार आधी रात से पहले हुए शूट आउट के बाद राजधानी पुलिस एक बार फिर सक्रिय हुई। आईजी अमरेश मिश्र ने एसएसपी संतोष सिंह और उनकी पूरी टीम के साथ बैठक की। उसके बाद पुलिस ने वीआईपी रोड स्थित होटल बार,रेस्टोरेंट, क्लब में चेकिंग अभियान चलाया। मिश्र ने शहर के आउटर रिंग रोड में अनियंत्रित रूप से ड्रंक एंड ड्राइव पर सख्ती से कार्रवाई करने कहा। इसी तरह सेशहर में पुलिसिंग को सख्त कर नशे के पदार्थो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा किसी भी सूरत में नशे का सामान नहीं बिकने देने के सख्त निर्देश दिये । जिले में संचालित होटल, ढाबा , बार आदि के खुलने - बंद होने के समय का कड़ाई से पालन कराने कहा। निर्धारित समय के बाद किसी भी स्थिति में नशे की कोई भी सामग्री बिकने नहीं देने के निर्देशित किया गया। अवैध रूप से नशे की सामग्री का बिक्री/भण्डारण/परिवहन करने वालों पर कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किया। विजिबल पुलिसिंग के तहत राजपत्रित अधिकारियों अपने-अपने अनुभाग, थाना क्षेत्रों में आमजन के मध्य उपस्थित रहने तथा संदिग्ध, सूदखोरों व असमाजिक तत्वों की चेकिंग के साथ ही घटना होने पर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। इस बैठक के बादपुलिस मे वीआईपीरोड स्थित विभिन्न बार रेस्टोरेंट क्लब में चेकिंग अभियान चलाया। भारी भरकम टीम ने ज़ुक, ऑन द रॉक, ग्रैंड इंपीरिया ,दिया कैफ़े, मोका ,मिथ्या आदि बार ,रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण किया । एएसपी ने सभी मैनेजरों को बार नियमानुसार चलाने, समय पर बंद करने, नशे के सूखे प्रदार्थ (ड्रग्स,एमडीएमए, गोगो अन्य ) न देने, बार के बाहर शराब न पिलाने या पीने देने, के साथ साथ बार में बैठे लोगों से भी कानून का पालन, व्यवहार, लडाई झगड़ा न करने, समस्या होने पर पुलिस को सूचना देने जैसी हिदायते दी।

शूटआउट के बाद अलर्ट पर पुलिस, आईजी की बैठक, बार-रेस्टारेंट में धमक
रायपुर, 12 फरवरी। शनिवार आधी रात से पहले हुए शूट आउट के बाद राजधानी पुलिस एक बार फिर सक्रिय हुई। आईजी अमरेश मिश्र ने एसएसपी संतोष सिंह और उनकी पूरी टीम के साथ बैठक की। उसके बाद पुलिस ने वीआईपी रोड स्थित होटल बार,रेस्टोरेंट, क्लब में चेकिंग अभियान चलाया। मिश्र ने शहर के आउटर रिंग रोड में अनियंत्रित रूप से ड्रंक एंड ड्राइव पर सख्ती से कार्रवाई करने कहा। इसी तरह सेशहर में पुलिसिंग को सख्त कर नशे के पदार्थो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा किसी भी सूरत में नशे का सामान नहीं बिकने देने के सख्त निर्देश दिये । जिले में संचालित होटल, ढाबा , बार आदि के खुलने - बंद होने के समय का कड़ाई से पालन कराने कहा। निर्धारित समय के बाद किसी भी स्थिति में नशे की कोई भी सामग्री बिकने नहीं देने के निर्देशित किया गया। अवैध रूप से नशे की सामग्री का बिक्री/भण्डारण/परिवहन करने वालों पर कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किया। विजिबल पुलिसिंग के तहत राजपत्रित अधिकारियों अपने-अपने अनुभाग, थाना क्षेत्रों में आमजन के मध्य उपस्थित रहने तथा संदिग्ध, सूदखोरों व असमाजिक तत्वों की चेकिंग के साथ ही घटना होने पर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। इस बैठक के बादपुलिस मे वीआईपीरोड स्थित विभिन्न बार रेस्टोरेंट क्लब में चेकिंग अभियान चलाया। भारी भरकम टीम ने ज़ुक, ऑन द रॉक, ग्रैंड इंपीरिया ,दिया कैफ़े, मोका ,मिथ्या आदि बार ,रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण किया । एएसपी ने सभी मैनेजरों को बार नियमानुसार चलाने, समय पर बंद करने, नशे के सूखे प्रदार्थ (ड्रग्स,एमडीएमए, गोगो अन्य ) न देने, बार के बाहर शराब न पिलाने या पीने देने, के साथ साथ बार में बैठे लोगों से भी कानून का पालन, व्यवहार, लडाई झगड़ा न करने, समस्या होने पर पुलिस को सूचना देने जैसी हिदायते दी।