CG BRAKING : डिप्टी CM अरुण साव के भांजे की वॉटरफाल में डूबने से मौत, 16 घंटे रेस्क्यू के बाद मिला शव

छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव भांजे की वॉटरफाल में नहाने से मौत होने की खबर सामने आ रही हैं. नवापारा के रहने वाले युवक की जलप्रपात में नहाने के दौरान मौत हो गई. 21 साल का युवक डिप्टी सीएम साव का भांजा बताया गया. फिलहाल उसका शव नहीं मिला है. बोडला पुलिस मौके पर मौजूद है. युवक का शव को ढूंढने में पुलिस लगी हुई है. रानी दहरा जलप्रपात के दूसरे झरने में डूबने से मौत हुई.

CG BRAKING : डिप्टी CM अरुण साव के भांजे की वॉटरफाल में डूबने से मौत, 16 घंटे रेस्क्यू के बाद मिला शव
छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव भांजे की वॉटरफाल में नहाने से मौत होने की खबर सामने आ रही हैं. नवापारा के रहने वाले युवक की जलप्रपात में नहाने के दौरान मौत हो गई. 21 साल का युवक डिप्टी सीएम साव का भांजा बताया गया. फिलहाल उसका शव नहीं मिला है. बोडला पुलिस मौके पर मौजूद है. युवक का शव को ढूंढने में पुलिस लगी हुई है. रानी दहरा जलप्रपात के दूसरे झरने में डूबने से मौत हुई.