इंटरनेशनल कराते सेमिनार में शामिल हुई रायपुर की पद्मा

रायपुर, 17 फरवरी। बंगलुरु के कोरमंगला इनडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय इंटरनेशनल कराते सेमिनार का आयोजन 16 से 18 फरवरी को किया गया। इसमें विगत ओलिंपिक खेलों में स्वर्णपदक प्राप्त जापान के खिलाड़ी रिओ कियूना, उनके गुरु हांशी सुगोउ साकुमोतो ने भारत के भावी चैंपियंस को कांता की बारीकियां सिखाई। इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ से कुमारी पद्मा ब्यौहार ने शिरकत की। बंगलौर में इस कार्यक्रम का आयोजन वल्र्ड कराते फेडरेशन और कराते इंडियन संगठन ने किया, जिसके उद्घाटन के मुख्य अथिति संगठन के प्रमुख भरत शर्मा थे।

इंटरनेशनल कराते सेमिनार में शामिल हुई रायपुर की पद्मा
रायपुर, 17 फरवरी। बंगलुरु के कोरमंगला इनडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय इंटरनेशनल कराते सेमिनार का आयोजन 16 से 18 फरवरी को किया गया। इसमें विगत ओलिंपिक खेलों में स्वर्णपदक प्राप्त जापान के खिलाड़ी रिओ कियूना, उनके गुरु हांशी सुगोउ साकुमोतो ने भारत के भावी चैंपियंस को कांता की बारीकियां सिखाई। इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ से कुमारी पद्मा ब्यौहार ने शिरकत की। बंगलौर में इस कार्यक्रम का आयोजन वल्र्ड कराते फेडरेशन और कराते इंडियन संगठन ने किया, जिसके उद्घाटन के मुख्य अथिति संगठन के प्रमुख भरत शर्मा थे।