करैया राय की पठार पर बनेगा गौ अभ्यारण:विधायक की मांग पर राजस्व ने 160 बीघा जमीन चिह्नित की, अधिकारियों ने किया निरीक्षण
करैया राय की पठार पर बनेगा गौ अभ्यारण:विधायक की मांग पर राजस्व ने 160 बीघा जमीन चिह्नित की, अधिकारियों ने किया निरीक्षण
अशोकनगर विधानसभा में गौ अभ्यारण बनाए जाने की कांग्रेस विधायक हरी बाबू राय ने मांग की थी। उन्होंने विधानसभा में भी प्रश्न लगाया था। साथ ही मुख्यमंत्री और कलेक्टर को पत्र लिखा था। आरोन रोड स्थित करैया राय की पठार जो जतोली व पिपरिया राय तीनों गांवों के बीच में पड़ती है। उस पर गौ अभ्यारण बनाने की मांग की थी, जो लगभग 160 बीघा जमीन है। विधायक की अभ्यारण बनाए जाने की मांग पर बुधवार को नायब तहसीलदार शंभू मीणा राजस्व व पशु चिकित्सालय की ड्यूटी डायरेक्टर व विधायक को लेकर मौके पर पहुंचे, वहां जाकर उन्होंने उस जगह का निरीक्षण किया। मौके पर पहुंचकर नक्शा और स्थिति देखी। राजस्व विभाग की टीम अब उस जगह पर गो अभ्यारण बनाने का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजेगी। विधायक हरी बाबू राय ने बताया कि जिलेभर में निराश्रित गोवंश सड़कों पर घूमते हैं। इसी वजह से मैंने गौ अभ्यारण बनाने की मुख्यमंत्री और कलेक्टर से मांग की थी। करैया राय की पठार गायों के लिए अच्छी जगह है। बारिश के मौसम में भी गाय आराम से रह सकेंगी। पानी की भी परेशानी नहीं है। हमने मौके पर अधिकारियों के साथ पहुंचकर स्थिति देख ली है। अब राजस्व के प्रस्ताव के बाद उस जगह को गौ अभ्यारण के नाम कर दी जाएगी।
अशोकनगर विधानसभा में गौ अभ्यारण बनाए जाने की कांग्रेस विधायक हरी बाबू राय ने मांग की थी। उन्होंने विधानसभा में भी प्रश्न लगाया था। साथ ही मुख्यमंत्री और कलेक्टर को पत्र लिखा था। आरोन रोड स्थित करैया राय की पठार जो जतोली व पिपरिया राय तीनों गांवों के बीच में पड़ती है। उस पर गौ अभ्यारण बनाने की मांग की थी, जो लगभग 160 बीघा जमीन है। विधायक की अभ्यारण बनाए जाने की मांग पर बुधवार को नायब तहसीलदार शंभू मीणा राजस्व व पशु चिकित्सालय की ड्यूटी डायरेक्टर व विधायक को लेकर मौके पर पहुंचे, वहां जाकर उन्होंने उस जगह का निरीक्षण किया। मौके पर पहुंचकर नक्शा और स्थिति देखी। राजस्व विभाग की टीम अब उस जगह पर गो अभ्यारण बनाने का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजेगी। विधायक हरी बाबू राय ने बताया कि जिलेभर में निराश्रित गोवंश सड़कों पर घूमते हैं। इसी वजह से मैंने गौ अभ्यारण बनाने की मुख्यमंत्री और कलेक्टर से मांग की थी। करैया राय की पठार गायों के लिए अच्छी जगह है। बारिश के मौसम में भी गाय आराम से रह सकेंगी। पानी की भी परेशानी नहीं है। हमने मौके पर अधिकारियों के साथ पहुंचकर स्थिति देख ली है। अब राजस्व के प्रस्ताव के बाद उस जगह को गौ अभ्यारण के नाम कर दी जाएगी।