खूंखार कुत्तों ने बकरियों को बनाया निशाना:ग्वालटोली इलाके में 6 बकरियों की मौत, 4 घायल
खूंखार कुत्तों ने बकरियों को बनाया निशाना:ग्वालटोली इलाके में 6 बकरियों की मौत, 4 घायल
नीमच के ग्वालटोली में एक मकान में कमरे में बंद बकरियों पर खूंखार कुत्तों ने हमला कर दिया। जिसमें 6 बकरियों की मौत हो गई, जबकि चार बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गई। दरअसल ग्वालटोली क्षेत्र में बुधवार गुरुवार की रात करीब 2 बजे के आसपास खूंखार कुत्तों ने लालू ग्वाला के घर एक हिस्से में बने कमरे में बंद 10 बकरियों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले ने 6 बकरियों की मौत हो गई, जबकि 4 बकरियां गंभीर रुप से घायल हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब बकरियों के जोर-जोर से आवाज करने लगी। तब परिजनों ने कुत्तों से बाकी बकरियों से छुड़ाया। परिजनों का कहना है कि तीन कुत्ते दरवाजे की गैप से अंदर घुस गए और बकरियों पर हमला किया था। पीड़ित परिवार का कहना है कि शहर में आए दिन डॉग बाइट के मामले आ रहे हैं, बावजूद इसके नगर पालिका इस और ध्यान नही दे रही। अब खूंखार कुत्तों के हौसले इतने बड़ गए है कि घर में घुसकर बकरियों को मार रहे है। नगरपालिका के गैर जिम्मेदाराना रवैया सही नहीं है, पालिका कुत्तों के आतंक को लेकर कोई भी ठोस कार्रवाई करें।
नीमच के ग्वालटोली में एक मकान में कमरे में बंद बकरियों पर खूंखार कुत्तों ने हमला कर दिया। जिसमें 6 बकरियों की मौत हो गई, जबकि चार बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गई। दरअसल ग्वालटोली क्षेत्र में बुधवार गुरुवार की रात करीब 2 बजे के आसपास खूंखार कुत्तों ने लालू ग्वाला के घर एक हिस्से में बने कमरे में बंद 10 बकरियों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले ने 6 बकरियों की मौत हो गई, जबकि 4 बकरियां गंभीर रुप से घायल हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब बकरियों के जोर-जोर से आवाज करने लगी। तब परिजनों ने कुत्तों से बाकी बकरियों से छुड़ाया। परिजनों का कहना है कि तीन कुत्ते दरवाजे की गैप से अंदर घुस गए और बकरियों पर हमला किया था। पीड़ित परिवार का कहना है कि शहर में आए दिन डॉग बाइट के मामले आ रहे हैं, बावजूद इसके नगर पालिका इस और ध्यान नही दे रही। अब खूंखार कुत्तों के हौसले इतने बड़ गए है कि घर में घुसकर बकरियों को मार रहे है। नगरपालिका के गैर जिम्मेदाराना रवैया सही नहीं है, पालिका कुत्तों के आतंक को लेकर कोई भी ठोस कार्रवाई करें।