गुना में तालाब में डूबा राजस्थान का युवक:बुआ के घर घूमने आया था; दो दिन पहले घूमने का कहकर गया, वापस नहीं लौटा

राजस्थान का रहने वाला एक युवक जिले के बमोरी इलाके के रामपुर तालाब में डूब गया। वह अपनी बुआ के घर घूमने आया था। दो दिन से वह लापता था। शनिवार सुबह उसका शव रामपुर तालाब में मिला। SDERF की टीम ने उसकी तलाश की। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के बारां जिले के रेंजा गांव का रहने वाला राजकुमार सहरिया (23) पुत्र हंसराज सहरिया कुछ दिन पहले गुना में घूमने आया था। वह रामपुर चीम गांव में अपनी बुआ के यहां पिछले कुछ दिनों से था। गुरुवार को वह बुआ से घूमने जाने की कहकर घर से निकल गया, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आया। बुआ के परिवार वालों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। परिवार वाले उसकी तलाश करते रहे। शुक्रवार रात को परिवार वाले उसे खोजते हुए गणेशपुरा स्थित रामपुर तालाब पर पहुंचे यहां परिवार वालों को उसकी बाइक और कपड़े दिख गए। इसी से अंदाजा लगा कि वह शायद तालाब में नहाने उतरा था और डूब गया। परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके प पहुंची और SDERF की टीम को बुलाया गया। हालांकि, रात होने से सर्च ऑपरेशन नहीं हो सकता था। इसलिए SDERF की टीम शनिवार सुबह तालाब पर पहुंची। यहां युवक की तलाश शुरू की गई। कुछ ही देर में टीम ने उसे ढूंढ लिया। युवक के शव को तालाब से निकालकर अस्पताल भिजवाया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

गुना में तालाब में डूबा राजस्थान का युवक:बुआ के घर घूमने आया था; दो दिन पहले घूमने का कहकर गया, वापस नहीं लौटा
राजस्थान का रहने वाला एक युवक जिले के बमोरी इलाके के रामपुर तालाब में डूब गया। वह अपनी बुआ के घर घूमने आया था। दो दिन से वह लापता था। शनिवार सुबह उसका शव रामपुर तालाब में मिला। SDERF की टीम ने उसकी तलाश की। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के बारां जिले के रेंजा गांव का रहने वाला राजकुमार सहरिया (23) पुत्र हंसराज सहरिया कुछ दिन पहले गुना में घूमने आया था। वह रामपुर चीम गांव में अपनी बुआ के यहां पिछले कुछ दिनों से था। गुरुवार को वह बुआ से घूमने जाने की कहकर घर से निकल गया, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आया। बुआ के परिवार वालों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। परिवार वाले उसकी तलाश करते रहे। शुक्रवार रात को परिवार वाले उसे खोजते हुए गणेशपुरा स्थित रामपुर तालाब पर पहुंचे यहां परिवार वालों को उसकी बाइक और कपड़े दिख गए। इसी से अंदाजा लगा कि वह शायद तालाब में नहाने उतरा था और डूब गया। परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके प पहुंची और SDERF की टीम को बुलाया गया। हालांकि, रात होने से सर्च ऑपरेशन नहीं हो सकता था। इसलिए SDERF की टीम शनिवार सुबह तालाब पर पहुंची। यहां युवक की तलाश शुरू की गई। कुछ ही देर में टीम ने उसे ढूंढ लिया। युवक के शव को तालाब से निकालकर अस्पताल भिजवाया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।