डंपर से कुचलकर पांच लोगों की हत्या मामले में दोनों अभियुक्त गिरफ्तार

-मोहर सिंह मीणा राजस्थान में झालावाड़ ज़िले के भवानी मंडी इलाक़े में पांच लोगों की डंपर से कुचल कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने रविवार को दोनों अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया है. भवानी मंडी के पगरिया थाना इलाक़े के बिनायगा फंटा गाँव में आपसी विवाद के बाद शनिवार देर रात पांच लोगों को डंपर से कुचल दिया गया था. घटना के बाद से ही दोनों नामजद अभियुक्त रणजीत सिंह और डूंगर सिंह फरार थे. पुलिस ने अभियुक्तों पर 10-10 हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया था. झालावाड़ ज़िला की एसपी ऋचा तोमर ने एक बयान जारी कर बताया, बीते शनिवार को बिनायगा निवासी नारायण सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि आपसी विवाद के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराने दो बाइक से भारत सिंह, धीरज सिंह, तूफान सिंह, गोवर्धन सिंह और बालू सिंह पगारिया थाना के लिए निकले थे. एसपी ने बताया, उनके निकलते ही अभियुक्त रणजीत सिंह और डूंगर सिंह पास में खड़े डंपर को लेकर उनके पीछे तेज गति से दौड़ाने लगा. क़रीब 300 मीटर बाद ही उन्होंने डंपर से दोनों मोटरसाइकिल के पीछे इतनी जोर से टक्कर मारी कि पांचों की लाशें दूर-दूर तक बिखर गई. वे दोनों डंपर वहीं छोड़ कर भाग गए थे.(bbc.com/hindi)

डंपर से कुचलकर पांच लोगों की हत्या मामले में दोनों अभियुक्त गिरफ्तार
-मोहर सिंह मीणा राजस्थान में झालावाड़ ज़िले के भवानी मंडी इलाक़े में पांच लोगों की डंपर से कुचल कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने रविवार को दोनों अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया है. भवानी मंडी के पगरिया थाना इलाक़े के बिनायगा फंटा गाँव में आपसी विवाद के बाद शनिवार देर रात पांच लोगों को डंपर से कुचल दिया गया था. घटना के बाद से ही दोनों नामजद अभियुक्त रणजीत सिंह और डूंगर सिंह फरार थे. पुलिस ने अभियुक्तों पर 10-10 हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया था. झालावाड़ ज़िला की एसपी ऋचा तोमर ने एक बयान जारी कर बताया, बीते शनिवार को बिनायगा निवासी नारायण सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि आपसी विवाद के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराने दो बाइक से भारत सिंह, धीरज सिंह, तूफान सिंह, गोवर्धन सिंह और बालू सिंह पगारिया थाना के लिए निकले थे. एसपी ने बताया, उनके निकलते ही अभियुक्त रणजीत सिंह और डूंगर सिंह पास में खड़े डंपर को लेकर उनके पीछे तेज गति से दौड़ाने लगा. क़रीब 300 मीटर बाद ही उन्होंने डंपर से दोनों मोटरसाइकिल के पीछे इतनी जोर से टक्कर मारी कि पांचों की लाशें दूर-दूर तक बिखर गई. वे दोनों डंपर वहीं छोड़ कर भाग गए थे.(bbc.com/hindi)