छत्तीसगढ़ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 जून। नवापारा माहेश्वरी समाज ने अपना जन्मोत्सव ज्येष्ठ शुक्ल नवमी को नगर के राधा कृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनाया। समाज के सचिव दीपेश काबरा एवं अध्यक्ष सुरेश काबरा ने बताया कि समाज की उत्पत्ति भगवान महेश से हुई है जिनका दूसरा नाम महेश्वर है और उन्हीं से हमारा समाज माहेश्वरी कहलाया। जयंती अवसर पर सुबह रक्त परीक्षण का आयोजन किया गया जिसमें समाजबंधुओं के अलावा नगर के अन्य समाज के लोगों ने भी अपना रक्त परीक्षण कराया। तत्पश्चात पंडित देवेंद्र महाराज द्वारा भगवान शिव का अभिषेक विधि विधान से कराया गया। कार्यक्रम में महासमुंद, अभनपुर एवं अन्य स्थानों से आए अतिथियों का सम्मान किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन कियाग या। समाज के महिला मंडल नवापारा द्वारा राजीव लोचन मंदिर में व्हील चेयर दान की गई। वहीं गौशाला में गौमाता को गौ आहार खिलाया गया। कार्यक्रम का संचालन राजू काबरा ने किया एवं आभार दीपेश काबरा ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजिकजन मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 जून। नवापारा माहेश्वरी समाज ने अपना जन्मोत्सव ज्येष्ठ शुक्ल नवमी को नगर के राधा कृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनाया। समाज के सचिव दीपेश काबरा एवं अध्यक्ष सुरेश काबरा ने बताया कि समाज की उत्पत्ति भगवान महेश से हुई है जिनका दूसरा नाम महेश्वर है और उन्हीं से हमारा समाज माहेश्वरी कहलाया। जयंती अवसर पर सुबह रक्त परीक्षण का आयोजन किया गया जिसमें समाजबंधुओं के अलावा नगर के अन्य समाज के लोगों ने भी अपना रक्त परीक्षण कराया। तत्पश्चात पंडित देवेंद्र महाराज द्वारा भगवान शिव का अभिषेक विधि विधान से कराया गया। कार्यक्रम में महासमुंद, अभनपुर एवं अन्य स्थानों से आए अतिथियों का सम्मान किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन कियाग या। समाज के महिला मंडल नवापारा द्वारा राजीव लोचन मंदिर में व्हील चेयर दान की गई। वहीं गौशाला में गौमाता को गौ आहार खिलाया गया। कार्यक्रम का संचालन राजू काबरा ने किया एवं आभार दीपेश काबरा ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजिकजन मौजूद थे।